भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 5वां शतक लगाने में सफलता भी हासिल की। इस मैच में गिल पहली पारी में डक पर आउट हो गए थे, लेकिन फिर दूसरी पारी में जिस तरह से उन्होंने वापसी की वो अपने-आप में बेमिसाल रहा।

शुभमन गिल ने ना सिर्फ दूसरी पारी में वापसी की बल्कि शतकीय पारी खेलकर कई शानदार रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। वो सचिन तेंदुलकर और कोहली की खास लिस्ट में शामिल होने के साथ भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बने।

तेंदुलकर और कोहली की खास लिस्ट में शामिल हुए गिल

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पिछले 50 साल में होम टेस्ट में सिर्फ तीन बल्लेबाज ही ऐसे हुए जो किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में डक पर आउट हुए और फिर दूसरी पारी में शतक लगाया। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ ये कमाल किया, लेकिन इससे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ ऐसा हो चुका था। सचिन ने साल 1999 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में जीरो पर विकेट गंवा दिया था और फिर दूसरी पारी में 136 रन की पारी खेली।

सचिन के बाद ऐसा साल 2017 में विराट कोहली के साथ कोलकाता में हुआ जब वो श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए और फिर उन्होंने नाबाद 104 रन की पारी खेली। इसके बाद साल 2024 में गिल चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में डक पर आउट हुए और फिर दूसरी पारी में नाबाद 119 रन की पारी खेली।

होम टेस्ट में पहली पारी में जीरो और फिर दूसरी पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज (पिछले 50 साल में)

0, 136 – सचिन तेंदुलकर बनाम पाकिस्तान, चेन्नई (1999)
0, 104* – विराट कोहली बनाम श्रीलंका, कोलकाता (2017)
0, 119* – शुभमन गिल बनाम बांग्लादेश, चेन्नई (2024)

सुरेश रैना को गिल ने पीछे छोड़ा

गिल ने चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 119 रन बनाए और इस दौरान 4 छक्के और 10 चौके भी लगाए। इन 4 छक्कों की मदद से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे किए और 100 छक्के लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बने। गिल ने ये कमाल 25 साल 13 दिन की उम्र में किया जबकि सुरेश रैना ने ऐसा 25 साल 77 दिन की उम्र में किया था। गिल अब रैना से आगे निकल गए जबकि ऋषभ पंत इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 24 साल 271 दिन की उम्र में अपने 100 छक्के पूरे किए थे।

100 छक्के जड़ने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज

24 वर्ष 271 दिन – ऋषभ पंत
25 वर्ष 000 दिन – सचिन तेंदुलकर
25 वर्ष 013 दिन – शुभमन गिल
25 वर्ष 077 दिन – सुरेश रैना