चेन्नई में भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में भारतीय टीम संकट में थी। उसने 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 199 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अश्विन ने शतक जड़ा। वहीं जडेजा शतक से चूक गए। यह पहला ऐसा मौका नहीं था जब दोनों खिलाड़ियों ने भारत को बल्ले से संकट से उबारा हो। ऐसे ही दोनों टेस्ट में ऑलराउंडर की सूची में शीर्ष पर हैं। जडेजा पहले और अश्विन दूसरे नंबर पर हैं।

जब भी वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप ऑलराउंडर्स की बात होगी तो रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नाम जरूर लिया जाएगा। हालांकि, बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की राय इससे जुदा है। उन्होंने अपने ऑल टाइम टॉप-5 ऑलराउंडर में न तो रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया न ही रविंद्र जडेजा का। शाकिब की लिस्ट में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान का एक खिलाड़ी शामिल है।

पाकिस्तान का भी एक ऑलराउंडर शामिल

शाकिब ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस, इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटाफ, पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक और साउथ अफ्रीका के दिग्गज लांस क्लूजनर का नाम लिया। कैलिस से लेकर क्लूजनर तक पांचों खिलाड़ी अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। इन्होंने बल्ले और गेंद से प्रभाव डाला है। इनमें से एक स्टोक्स अभी एक्टिव क्रिकेटर हैं। वह टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान हैं। 2019 में उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने में मदद की थी।

जैक कैलिस और बेन स्टोक्स का प्रदर्शन

जैक कैलिस के टेस्ट में 13 हजार से ज्यादा और वनडे में 11 हजार से ज्यादा रन हैं। टेस्ट में 292 विकेट और वनडे में 273 विकेट लिए हैं। बेन स्टोक्स के टेस्ट में 105 मैच में 6500 से ज्यादा और 114 वनडे में 3400 से ज्यादा और 43 टी20 में 500 से ज्यादा रन बनाने होंगे। टेस्ट में 203, वनडे 74 और टी20 में 26 विकेट हैं।

एंड्रयू फ्लिंटाफ, अब्दुल रज्जाक और लांस क्लूजनर का प्रदर्शन

एंड्रयू फ्लिंटाफ ने 79 टेस्ट में 3800 से ज्यादा, 141 वनडे में 3300 से ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट में 226 विकेट और वनडे में 169 विकेट लिए हैं। अब्दुल रज्जाक ने 46 टेस्ट में 19 से ज्यादा और 265 वनडे में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट में 100 और वनडे में 269 विकेट लिए। लांस क्लूजनर ने 49 टेस्ट में 1900 से ज्यादा 171 वनडे में 3500 से ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट में 80 और वनडे में 192 विकेट लिए हैं।