T20 World Cup, India vs Bangladesh: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत के खिलाफ उतरने से पहले ही हथियार डाल दिए। उन्होंने मुकाबले की पूर्व संध्या पर यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं किया कि उनकी टीम टी20 विश्व कप में खिताब की दावेदार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में बांग्लादेश जीतता है तो यह उलटफेर माना जाएगा।

भारत और बांग्लादेश का मुकाबला एडिलेड में 2 नवंबर को खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होना है। टॉस का समय 1:00 बजे है। टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 में ग्रुप 2 की अंक तालिका में अभी भारत दूसरे और बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है। हालांकि, दोनों ही टीमों के 3-3 मुकाबलों में 4-4 अंक हैं।

शाकिब अल हसन ने पत्रकारों से कहा, ‘हम यहां विश्व कप जीतने के लिए नहीं आए हैं, लेकिन भारत कप जीतने के लक्ष्य के साथ आया है। अगर हम कल (2 नवंबर 2022) जीत हासिल करते हैं तो यह उलटफेर भरी जीत होगी। भारत कल जीत का प्रबल दावेदार होगा।’

एडिलेड का मौसम इन दिनों काफी सर्द है। सर्द मौसम भारत और बांग्लादेश दोनों ही देशों के खिलाड़ियों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है। ऐसे में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण होगा। शाकिब ने कहा, ‘यह थोड़ा परेशानी भरा होगा। होबार्ट में बहुत ठंड थी। यहां भी ठंड है। ठंड से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है, लेकिन अधिकतर खिलाड़ी कभी न कभी यहां खेले हैं। आप मौसम को नहीं बदल सकते। हमें इससे तालमेल बैठाना ही होगा।’

शाकिब अल हसन को सूर्यकुमार यादव को पिछले एक साल में भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बल्लेबाज बताने में झिझक नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को हर भारतीय बल्लेबाज पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘अगर आप अच्छा नहीं खेलते हो तो आप भारत के लिए विश्वकप नहीं खेल रहे होते। उनका बल्लेबाजी क्रम बेजोड़ है।’

शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ मैच के लिए अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘हम रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे, लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह कारगर साबित होगी। हमारे सभी 11 खिलाड़ी काबिल हैं और हम अपने मजबूत पक्षों के सहारे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’