India vs Bangladesh, 1st Test, Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ यहां बुधवार 14 दिसंबर 2022 से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से रविवार (Sunday) को बाहर हो गए।

बांग्लादेश के खिलाफ 7 दिसंबर 2022 को मीरपुर में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान रोहित शर्मा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बाएं अंगूठे की चोट को लेकर मुंबई में एक विशेषज्ञ से मुलाकात की है। उन्हें इस चोट के लिए उचित प्रबंधन की सलाह दी गई है। इस कारण रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।’

अभिमन्यु ईश्वरन होंगे रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट (Abhimanyu Easwaran Will Be Rohit Sharma Replacement)

बीसीसीआई (BCCI) के बयान में कहा गया है, ‘श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम (Medical Team) बाद में फैसला करेगी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति (All-India Senior Selection Committee) ने पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।’

अभिमन्यु ईश्वरन ने बांग्लादेश के मौजूदा दौरे पर ए टीम के लिए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 299 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को चोटिल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह टीम में शामिल किया गया है।

बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) ने ए टीम की टेस्ट सीरीज में 15, जबकि नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने छह विकेट चटकाए थे। नवदीप सैनी ने भारत के लिए अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

जयदेव उनदाकट (Jaydev Unadkat) ने 12 साल पहले अपने करियर का इकलौता टेस्ट मैच खेला था। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से है। ऐसे में रोहित शर्मा के पास फिटनेस हासिल करने के लिए काफी कम समय है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम (India’s Updated Squad For Bangladesh 1st Test)

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।