Rohit Sharma In 2022: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इस साल 2022 में प्रदर्शन औसतन रहा है। कप्तान हिटमैन के बल्ले से इस साल उतने रन भी नहीं निकले। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को मुख्य टूर्नामेंट्स में हार का सामना करना पड़ा है। एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम (Team India) पहले ही बाहर हो गई। उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम को 10 विकेटों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए इस साल आईपीएल (IPL 2022) भी अच्छा नहीं गुजरा, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मात्र 4 मैच ही जीत पाई और अंक तालिका में सबसे नीचे रही।
कप्तानी के दवाब में बिखरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma Scattered Under The Pressure Of Captaincy)
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी रोहित शर्मा लय में नहीं दिख रहे थे। उससे पहले एशिया कप में भी रोहित कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। भारतीय टीम का नियमित कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा के प्रदर्शन में गिरावट आई है। भारतीय टीम के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। उसके बाद उन्होंने कई द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम जरूर की, लेकिन उनकी प्रदर्शन और कप्तानी का प्रेशर टीम के लिए चिंता का सबब जरूर बना। टीम की प्रदर्शन को देखते हुए कोई भी कह सकता है कि इस एक साल में रोहित शर्मा कप्तानी के मामले में अर्श से फर्श तक पहुंच गए।
साल 2022 में रोहित ने 39 मुकाबले खेले (Rohit Played 39 Matches IN 2022)
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम लचर प्रदर्शन ने रोहित शर्मा पर कई सवाल खड़ा कर दिए। नियमित कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार कोई सीरीज गंवाई है। दूसरे वनडे के दौरान रोहित शर्मा कैच लेने में चोटिल हो गए और उसके बाद बल्लेबाजी करने भी अंत में आए। चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा वनडे सीरीज से बाहर हो गए है और वो मुंबई लौट आए हैं। अब उनका टेस्ट खेलना भी मुश्किल ही लग रहा है। ऐसे में अगर देखा जाए तो रोहित शर्मा ने इस साल कुल मिलाकर 39 मुकाबले खेलें। 39 मुकाबलों में 29 टी20 आई, 8 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले शामिल रहे। अगर रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो इस साल 39 मैचों में मात्र 995 रन ही बना सके।
औसतन रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन (Rohit Sharma’s Performance Has Been Average)
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की बात करें तो, भारतीय कप्तान ने 2022 में 8 वनडे में 41.50 की औसत से 249 रन बनाए हैं। नाबाद 76 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.22 का रहा है और उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, अगर टी20 की बात की जाए तो उन्होंने 2022 में 29 टी20 में 24.29 की औसत से 656 रन बनाए हैं। 72 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.42 का रहै और उनके बल्ले से महज 3 अर्धशतक निकले हैं। इस साल रोहित शर्मा केवल 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं। 2 टेस्ट मैच की 3 पारियों में उन्होंने 90 रन बनाए हैं। 30 की औसत से रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट में रन बनाए हैं। इस साल टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 46 रन ही रहा।
साल 2022 में रोहित ने तीन वनडे सीरीज में लिया हिस्सा (In 2022 Rohit Sharma Took Part In 3 ODI Series)
रोहित ने इस साल तीन वनडे सीरीज खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों में 26.00 की औसत और 105.41 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में रोहित ने 46.50 की औसत और 109.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 93 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने दो मैच में 78.00 की औसत और 132.20 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं।
रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 500 छक्के (Rohit Completes 500 Sixes In International Cricket)
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंदों में 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 जबरदस्त छक्के और 3 शानदार चौके लगाए, पांचवा छक्का लगाते ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित दूसरे बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इस लिस्ट में अब तक अकेले थे लेकिन अब इस लिस्ट में रोहित भी शामिल हो गए हैं।
अगले साल रोहित के लिए और कठिन (2023 More Difficult For Rohit Sharma)
अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट और तीन टी20 खेलने हैं। इसके बाद आईपीएल 2023 शुरू हो जाएगा। अगर आईपीएल से पहले रोहित शर्मा और टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो आईपीएल के दौरान सभी के नजरों पर रोहित शर्मा बने रहेंगे। आईपीएल के बाद भारतीय टीम को एशिया कप और वर्ल्ड कप भी खेलना है।