IND vs BAN 2nd Test Match Day 5 Highlights: रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गये टेस्ट मैच में 7 विकेट से हरा दिया। कानपुर की यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण एक समय मैच पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने आक्रामक रणनीति अपनाई और सिर्फ 52 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।

यह मैच जीतते ही उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट की बराबरी की। रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर कप्तान अब तक 12 मैच जीते हैं। जो रूट ने भी इतने ही जीते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर हैं। पैट कमिंस अपनी अगुआई में अब तक 17 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला चुके हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हैं। उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी कप्तानी में भारत को 14 बार जीत दिलाई।

मुरलीधरन से कम सीरीज खेल अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड

वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने भी इतिहास रचा। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 113 रन बनाए और 11 विकेट लिये। रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अश्विन को 11वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की। हालांकि, यदि सीरीज या टेस्ट मैच के लिहाज से देखें तो अश्विन मुरली से आगे हैं। दरअसल, मुथैया मुरलीधरन (1992-2010) 61 सीरीज (133 टेस्ट मैच) में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गये थे, जबकि अश्विन (2011-2024) ने यह उपलब्धि 42वीं सीरीज (102 टेस्ट मैच) में ही हासिल कर ली है।

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का जलवा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की ताजा अंक तालिका की बात करें तो भारत 74.24 के पर्सेंटाइल के साथ शीर्ष पर है। उसने मौजूदा चक्र में अब तक 11 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 8 में जीत हासिल की है, जबकि 2 में हार झेली है। एक मैच ड्रॉ रहा। ऑस्ट्रेलिया 62.50 पर्सेंटाइल के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने मौजूदा चक्र में अब तक 12 मैच खेले। इसमें से उसने 8 में जीत हासिल की है, जबकि 3 हारे हैं। एक मैच ड्रॉ रहा।