एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कैच लेने के मामले में अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद उन्होंने जैसे ही बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मेंहदी हसन मिराज का कैच लपका उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 कैच पूरे कर लिए।

भारत की तरफ से 200 कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 कैचों का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर आ गए। रोहित शर्मा से पहले यह कमाल राहुल द्रविड़, विराट कोहली, मो. अजरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में जैसे ही बांग्लादेश के बल्लेबाज मेंहदी हसन मिराज का कैच लपका उन्होंने यह अहम कामयाबी अपने नाम कर ली। इसके अलावा वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 449वें मैच में यह कमाल किया।

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं जिन्होंने कैच का तिहरा शतक काफी पहले पूरा कर लिया था। वह भारत की तरफ से अब तक 505 मैचों में 303 कैच ले चुके हैं। वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान अजरुद्दीन हैं जिन्होंने 433 मैचों में 261 कैच लिए थे जबकि 664 मैचों में 256 कैच लेकर इस लिस्ट में पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर हैं जबकि सुरेश रैना ने 322 मैचों में 167 कैच लिए थे और वह छठे नंबर पर हैं। राहुल द्रविड़ 334 कैच के साथ पहले नंबर पर हैं।

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

राहुल द्रविड़ – 509 मैच – 334 कैच
विराट कोहली- 505 मैच – 303 कैच
मो. अजरुद्दीन- 433 मैच – 261 कैच
सचिन तेंदुलकर – 664 मैच – 256 कैच
रोहित शर्मा – 449 मैच – 200 कैच
सुरेश रैना – 322 मैच – 167 कैच

सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक कैच

विराट कोहली- 303
स्टीव स्मिथ – 288
जो रूट- 280
डेविड वार्नर – 203
रोहित शर्मा – 200
केन विलियमसन – 187