IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया और वो वनडे प्रारूप में दूसरे सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और उन्हें पीछे छोड़ा जबकि विराट कोहली अब भी पहले स्थान पर कायम हैं। रोहित शर्मा ने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 36 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और इस दौरान 7 चौके लगाए।

रोहित शर्मा ने सचिन को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी के दौरान वनडे प्रारूप में 11,000 रन पूरा करने का कमाल किया। उन्होंने 261वें पारी में ये कमाल किया और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 11,000 रन 276 पारियों में पूरा किया था और अब रोहित शर्मा वनडे में दूसरे सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे में सबसे कम पारियों में 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है जिन्होंने ऐसा 222 पारियों में किया था।

वनडे में सबसे कम पारियों में 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

222 पारी- विराट कोहली
261 पारी- रोहित शर्मा
276 पारी- सचिन तेंदुलकर
286 पारी- रिकी पोंटिंग
288 पारी- सौरव गांगुली
293 पारी- जैक कैलिस

वनडे में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुंचे रोहित

रोहित शर्मा वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 10वें स्थान पर आ गए और राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर अब भी पहले नंबर पर हैं जबकि कुमार संगकार दूसरे जबकि विराट कोहली तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज भी बन गए।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

18426 रन – सचिन तेदुलकर
14234 रन – कुमार संगकारा
13963 रन – विराट कोहली
13704 रन – रिकी पोंटिंग
13430 रन – सनत जयसूर्या
12650 रन – महेला जयवर्धने
11739 रन – इंजमाम उल हक
11579 रन – जैक कैलिस
11363 रन – सौरव गांगुली
11001 रन – रोहित शर्मा (खबर लिखे जाने तक)
10889 रन – राहुल द्रविड़
10773 रन – एमएस धोनी

वनडे इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रन

सचिन – 18426 रन (452 ​​पारी)
कोहली – 13963 रन (285 पारी)
गांगुली – 11221 रन (297 पारी)
रोहित – 11001 रन (261 पारी) (खबर लिखे जाने तक)