Rishabh Pant Out of ODI Series: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI Series) से बाहर हो गए हैं। वह टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series) में टीम से जुड़ेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मेडिकल टीम की सलाह पर विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम से रिलीज कर दिया गया है।

इसके अलावा बोर्ड ने जानकारी दी है कि बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे (IND vs BAN 1st ODI) में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने जानकारी दी है कि नेट में बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल को पसलियों में चोट लगी थी और वह उससे उबर रहे हैं। टीम इंडिया के स्क्वाड में बतौर विकेटकीपर इशान किशन (Ishan Kisan) मौजूद हैं, लेकिन पहले वनडे में केएल राहुल (KL Rahul) को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 में मौका मिला। वह मीडिल ऑर्डर में खेलते दिखाई देंगे। वहीं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को डेब्यू का मौका मिला।

न्यूजीलैंड में खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत की हुई थी आलोचना (Rishabh Pant was criticized after his poor performance in New Zealand)

बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज (IND vs NZ) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। संजू सैमसम (Sanju Samson) पर उनको तरजीह देने पर सवाल उठे। कहा जा रहा था कि अगर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो टीम से बाहर हो सकते हैं, लेकिन वह बांग्लादेश सीरीज से ही बाहर हो गए।

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान क्या कहा? (What Rohit Sharma said During Toss)

टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 की जानकारी देते गुए कहा, “कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और कुछ दिक्कतें हैं। वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , शाहबाज अहमद और दीपक चाहर चार ऑलराउंडर खेल रहे हैं। कुलदीप सेन डेब्यू कर रहे हैं। मैं, शिखर और विराट ऊपर के क्रम में हैं। केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे। हमने न्यूजीलैंड में ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन हमने अच्छा संघर्ष किया। कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की। विश्व कप अभी दूर है, हम बहुत आगे नहीं देखना चाहते। हम उस पर ध्यान देना चाहते हैं जो हमारे हाथ में है और उसी के अनुसार खेलना चाहते हैं।”