एशिया कप 2023 में सुपर फोर चरण में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने थे। अब 15 सितंबर 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जडेजा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। रविंद्र जडेजा ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेश के शमीम हुसैन को एलबीडब्ल्यू किया। एकदिवसीय क्रिकेट में रविंद्र जडेजा का यह 200 विकेट था।

रविंद्र जडेजा 200 या उससे ज्यादा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले 7वें भारतीय बने। यही नहीं जडेजा महान कपिल देव के क्लब में भी शामिल हुए। रविंद्र जडेजा वनडे इंटरनेशनल में कपिल देव के बाद 2000 या उससे ज्यादा रन और 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने।

कपिल देव ने 225 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 23.79 के औसत से 3783 रन बनाए थे। इसके अलावा 253 विकेट लिए थे। उन्होंने एक बार पारी में 5 विकेट भी लिए थे। रविंद्र जडेजा ने अब तक 182 वनडे इंटरनेशनल मैच में 32.22 के औसत से 2578 रन बनाए हैं। वह एक बार पारी में 5 विकेट भी ले चुके हैं।

जडेजा से पहले 6 भारतीय गेंदबाज ले चुके हैं 200 से ज्यादा वनडे विकेट

जडेजा से पहले अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, अजीत अगरकर, जहीर खान, हरभजन सिंह और कपिल देव एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से 200 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। इस सूची में पहले नंबर पर अनिल कुंबले हैं। उनके 337 वनडे विकेट हैं।

जवागल श्रीनाथ 315 वनडे विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। अजित अगरकर ने अपने करियर में 288 वनडे विकेट लिए थे। जहीर खान के नाम 282 वनडे विकेट हैं। हरभजन सिंह ने 269 और कपिल देव ने 253 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए थे।