रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन वह कर दिखाया जो टेस्ट क्रिकेट में अब तक दुनिया का कोई भी ऑलराउंडर नहीं करा पाया था। रविचंद्रन अश्विन ने भारत की पहली पारी में शतक जड़ा था। बांग्लादेश की दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैदान पर एक ही मैच में शतक लगाने और 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि दो बार हासिल करने वाले पहले ऑलराउंडर बन गए। इससे पहले उन्होंने चेन्नई में 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे और 43 रन देकर 5 विकेट लिये थे।

रविचंद्रन अश्विन ने 37वीं बार टेस्ट में 5 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न ने भी 37 बार 5 विकेट लिए थे। हालांकि, अश्विन ने केवल 101 टेस्ट में ऐसा कर दिया है। वहीं वॉर्न ने 145 टेस्ट में ऐसा किया था। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट में 67 बार 5 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली ने 86 टेस्ट में 36 बार और दिग्गज अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार 5 विकेट लिए हैं।

इयान बॉथम की बराबरी करने से 1 विकेट दूर

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम ने 5 बार एक ही मैच में शतक लगाने और 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। अशअविन ने 4 बार ऐसा किया है। वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स, पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद, साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रविंद्र जडेजा ने 2-2 बार ऐसा किया है।

IND vs BAN: मोहम्मद सिराज स्पिन गेंदबाजी के लिए हो गए थे तैयार, लेकिन फिर अंपायर ने ले लिया बड़ा फैसला

रविचंद्रन अश्विन ने वॉर्न और मुरली की बराबरी की

टेस्ट मैच की चौथी पारी में रविचंद्रन अश्विन का सातवीं पांच विकेट लिया। इस मामले में उन्होंने दिग्गज शेन वार्न और मुरलीधरन की बराबरी कर ली। वह अब सिर्फ श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ से पीछे हैं। उन्होंने 12 बार ऐसा किया है। रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट में 522 विकेट हो गए हैं। वह टेस्ट में 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया। उनके 519 विकेट हैं।