INDIA vs BANGLADESH: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। मीरपुर टेस्ट में जीत के नायक रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस साल एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। अश्विन ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए। अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 42 रनों की पारी खेलते हुए इस साल रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) को पीछे छोड़ दिया। रविंद्र जडेजा ने तीन मैचों में इन लोगों ने आगे निकल गए।
R Ashwin टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल
भारतीय टीम के लिए 2022 में रविचंद्रन अश्विन ने 6 मैचों में 30 की औसत से 270 रन बनाए। जबकि विराट कोहली ने 26.50 की औसत से 265 रन बनाए। अगर केएल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने 4 मैचों में 17.12 की औसत से 137 रन बनाए। इस साल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत पहले नंबर पर हैं।
2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले Rishabh Pant पर पहले नंबर
2022 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी में ऋषभ पंत टॉप पर बने हुए हैं। उन्होंने 61.81 की औसत से 680 रन बनाए। पंत ने इस दौरान 2 शतक और चार अर्धशतकीय पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने इस साल में 5 टेस्ट में 60.28 की औसत से 422 रन बनाए। इस साल उनके बल्ले से शतक तो नहीं निकला लेकिन 4 अर्धशतकीय पारी जरूर खेली। चेतेश्वर पुजारा ने 5 मैचों में 45.44 की औसत से 409 रन बनाए। जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए। रविंद्र जडेजा ने इस साल 3 मैचों में 328 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए।
मैच का हाल (Match Summary)
अगर बात मुकाबले की जाए तो, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए। जवाब में भारत ने 314 रन बनाकर 87 रनों की बढ़त ले ली। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर मुकाबले को जीत लिया। अश्विन ने नाबाद 42 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली।