T20 World Cup 2022, IND vs BAN Playing 11: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत का चौथा मुकाबला 2 नवंबर को एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान पर बांग्लादेश से होना है। भारत और बांग्लादेश दोनों के अभी 4-4 अंक हैं। सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। जो भी टीम जीतेगी, वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। इसके साथ ही उसकी सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल हो जाएगी।

दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर एडिलेड के इनडोर नेट्स में बल्लेबाजी की और ‘कीपिंग ड्रिल’ भी की। हालांकि, राहुल द्रविड़ का कहना है कि मैच की सुबह वह किस तरह से तैयार होते हैं, इसके आधार पर उनसे पूछा जाएगा। अगर पूरी तरह से फिट नहीं है तो भारत के पास विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत उपलब्ध हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाज के अनुकूल परिस्थितियों में भारत ने एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए बल्लेबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को खिलाने का नीतिगत कदम उठाया था। बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

रविचंद्रन अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। एडिलेड में उनसे जरुर चमत्कार की उम्मीद होगी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है। वह 9 गेंद में उन्हें 2 बार आउट कर चुके हैं।

बांग्लादेश भी कलाई के स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। वह 2021 से अब तक 6.85 के इकॉनमी रेट से 54 विकेट गंवा चुका है। ऐसे में अगर युजवेंद्र चहल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनें तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। हालांकि, उस सूरत में भारत को एक बल्लेबाज कम करना होगा।

एडिलेड में होने वाले मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें नीचे दिए गए खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश की संभावित एकादश: नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

एडिलेड में 5 बार शतक ठोक चुके हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने एडिलेड ओवल में पांच शतक (सभी फॉर्मेट्स में) बनाए हैं। यह किसी एक मैदान पर उनके सबसे ज्यादा रन भी हैं। अर्शदीप सिंह ने अब तक 7 विकेट लिए हैं। वह सुपर-12 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद 3 मैच में 8 विकेट के साथ शीर्ष गेंदबाज हैं। सुपर-12 में भारत का पावरप्ले में इकॉनमी रेट 4.61 है, जो सर्वश्रेष्ठ है।