IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। दोनों देशों के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में पंत 21 महीनों के बाद वापसी करेंगे।
ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं और इस टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण के मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार विकेटकीपिंग भी की थी। उम्मीद इस बात की भी है कि चेन्नई में पहले टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी जा सकती है। पंत का चेन्नई में टेस्ट प्रारूप में अच्छा रिकॉर्ड रहा है और मौजूदा भारतीय टीम में उनका औसत टेस्ट में चेन्नई में सबसे ज्यादा है।
पंत का टेस्ट में औसत रोहित, कोहली, गिल से भी ज्यादा
चेन्नई में टेस्ट प्रारूप में ऋषभ पंत का औसत मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है। इससे पता चलता है कि इस मैदान पर वो टेस्ट में जमकर रन बनाते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ भी उनसे इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद रहेगी। चेन्नई में पंत ने अब तक टेस्ट में 56.00 की औसत से रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने इस मैदान पर अब तक टेस्ट प्रारूप में 51.25 की औसत के साथ रन बनाए हैं। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने यहां पर टेस्ट में 44.50 की एवरेज के साथ रन बनाए हैं जबकि शुभमन गिल का औसत टेस्ट में इस मैदान पर 23.25 का रहा है।
चेन्नई में मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों का टेस्ट औसत
56.00 – ऋषभ पंत
51.25 – रोहित शर्मा
44.50 – विराट कोहली
38.16 – रवि अश्विन
33.50 – रविंद्र जडेजा
23.25 – शुभमन गिल
टेस्ट में पंत का बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन
पंत ने अपने कार एक्सीडेंट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी और उसके बाद ही उनके साथ कार हादसा हुआ था। बांग्लादेश के खिलाफ पंत ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं और इनकी 3 पारियों में उन्होंने 148 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ एक अर्धशतक लगाया है और उनका बेस्ट स्कोर 93 रन रहा है। भातरीय धरती पर पंत पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे।