India vs Bangladesh Asia Cup Score: एशिया कप 2023 में सुपर 4 चरण के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश ने जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली। 266 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 259 रन पर सिमट गई। शुभमन गिल ने सबसे अधिक 121 रन की पारी खेली। अंत में अक्षर पटेल ने 42 रन की पारी खेलकर जीत के लिए संघर्ष जरूर किया, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे। शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 80 रन की पारी खेली थी। वहीं तौहिद ह्रदय ने 54 रन बनाए थे। शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को 2 सफलता मिली। जडेजा, अक्षर और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला। रोहित शर्मा इस मैच में 5 बदलाव के साथ उतरे थे। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में जगह बना चुकी है। 17 सितंबर को फाइनल श्रीलंका के खिलाफ होगा।
Asia Cup, 2023
India
259 (49.5)
Bangladesh
265/8 (50.0)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 6 )
Bangladesh beat India by 6 runs
India vs Bangladesh Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था। कप्तान रोहित ने 5 बदलाव किए थे।
मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। अपने दूसरे ही ओवर में शमी ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास को 0 पर ही बोल्ड कर दिया। 13 के स्कोर पर बांग्लादेश को यह पहला झटका लगा है।
भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास और तंजीद हसन ने पारी की शुरुआत की। तंजीद ने शमी की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला।
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए हैं। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को आराम दिया। सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
https://x.com/BCBtigers/status/1702612343023350220?s=20
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन शाकिब का वनडे डेब्यू हुआ।
https://x.com/BCCI/status/1702610091554521262?s=20
कोलंबो में धूप खिली हुई है। बारिश नहीं हो रही है। इसका मतलब है कि तय समय पर टॉस हो सकता है। इस मैच के नतीजे का असर टूर्नामेंट के फाइनल की रेस पर नहीं पड़ना है। हालांकि, विश्व कप अब लगभग तीन सप्ताह दूर है। हर मैच टीमों के लिए खिलाड़ियों की भूमिका, टीम संयोजन और प्रयोगों को बेहतर बनाने का एक मौका है।
भारत 227 रन से जीता
इशान किशन (210) के सनसनीखेज दोहरे शतक और विराट कोहली (113) के साथ उनकी 280 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया।
बांग्लादेश 5 रन से जीता
मेहदी हसन मिराज (नाबाद 100 रन और 2/46) के हरफनमौला प्रदर्शन ने बांग्लादेश को भारत को पांच रन से हार झेलनी पड़ी।
बांग्लादेश 1 विकेट से जीता
कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में मेहदी हसन मिराज ने 11वें नंबर के मुस्तफिजुर रहमान के साथ नाबाद 51 रन की साझेदारी की और बांग्लादेश को भारत को 1 विकेट से हराने में मदद की।
भारत 28 रन से जीता
रोहित शर्मा के शतक और जसप्रीत बुमराह के चार विकेट की मदद से भारत ने 2019 वनडे विश्व कप में बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया।
भारत 3 विकेट से जीता
केदार जाधव (नाबाद 23) की पारी से भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर 2018 एशिया कप जीता। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने शानदार शतक लगाया था।
विराट कोहली बनाम बांग्लादेश
पारी: 15
रन: 807
स्ट्राइक रेट: 101.25
औसत: 67.25
अर्धशतक: 3
शतक: 4
भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री के पहले दिन मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटरों पर भीड़ उमड़ पड़ी।
Rush at Ticket counters outside PCA Stadium Mohali on first day of sale of tickets for India Australia Cricket match@grewal_sharma @iepunjab @IndianExpress @IExpressSports pic.twitter.com/Z9zBkRHQAR
— kamleshwar singh (@ks_express16) September 15, 2023
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुह हुसैन शंटो, तौहिद हृदय, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, नासुम अहमद, शाक मेहदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजीद हसन तमीम, तंजिम हसन साकिब।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के आखिरी सुपर 4 मुकाबले में बारिश के कारण कुछ समय के लिए खेल रोकना पड़ सकता है। AccuWeather के मुताबिक, शाम 5-6 बजे के बीच आंधी और बारिश की संभावना है। बारिश होने की स्थिति में भी इसका ज्यादा असर नहीं होगा क्योंकि भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है और बांग्लादेश अपने दोनों मैच हारकर बाहर हो गया है, जिससे यह मैच दोनों के लिए महत्वहीन हो जाएगा। हालांकि विश्व कप की तस्वीर को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ है।
जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में अब तक महज 12 ओवर ही गेंदबाजी की है। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच और श्रीलंका के खिलाफ सात ओवर शामिल हैं। नेपाल के खिलाफ वह नहीं खेल पाए थे। अब यह जसप्रीत बुमराह पर निर्भर करेगा कि वह एक और मुकाबले में गेंदबाजी करना चाहते हैं या फिर सीधे 17 सितंबर को फाइनल के लिए उतरेंगे। मोहम्मद सिराज ने इस टूर्नामेंट में 19.2 ओवर और हार्दिक पंड्या ने 18 ओवर डाले हैं। ये ओवर भले ही ज्यादा नहीं लगे, लेकिन कोलंबो की उमस इतनी ज्यादा है कि गेंदबाज की ऊर्जा बहुत कम हो जाती है, इसलिए टीम प्रबंधन इनमें से एक को ब्रेक देना चाहेगा।
