IND VS BAN 2ND ODI Match 2022 Live Score: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने इस मैच को रनों से जीतकर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। बांग्लादेश ने 2015 के बाद 2022 में जाकर कोई सीरीज जीती है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहदी हसन मिराज के शानदार शतक और महमूदुल्लाह के पचासे की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 5 रन पीछे रह गई। भारत 50 ओवर में 266 रन ही बना सकी। चोटिल रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतिम समय तक जीत की उम्मीद को जिंदा रखा था लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने नाबाद शतक जड़ा। वहीं महमूदुल्लाह ने 77 रनों की पारी खेली। उसके अलावा शांतो ने 21, नासुम अहमद ने 18 रन बनाए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2, उमरान मलिक ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने 56 रन बनाए। अंत में चोटिल रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा लेकिन अंतिम गेंद पर छक्का नहीं सके। कप्तान ने 9वें नंबर पर उतरकर 28 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 51 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने 3, मेहदी हसन ने 2, शाकिब अल हसन ने 2, और महमूदुल्लाह ने 1 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

Match Ended

India in Bangladesh, 3 ODI Series, 2022

Bangladesh 
271/7 (50.0)

vs

India  
266/9 (50.0)

Match Ended ( Day – 2nd ODI )
Bangladesh beat India by 5 runs

Live Updates

India vs Bangladesh 2nd ODI Match Live Cricket Score Updates: एमएस धोनी की अगुआई में 2015 में टीम इंडिया ने 1-2 से गंवाई थी वनडे सीरीज

12:09 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: बांग्लादेश ने 8 ओवर में बनाए 38 रन, गंवाया अनामुल हक का विकेट

आठ ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 38 रन है। नजमुल हुसैन शांतो के 24 गेंद में 15 रन हैं। लिटन दास के 15 गेंद में 7 रन हैं। दोनों के बीच 37 गेंद में 27 रन की साझेदारी हो चुकी है।

11:44 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: जीवनदान का लाभ नहीं उठा पाए अनामुल हक

दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए। अनामुल हक ने उनकी शुरुआती दोनों गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। तीसरी गेंद पर भी दो रन लिए। चौथी गेंद पर रोहित शर्मा से उनका कैच छूट गया, लेकिन सिराज ने पांचवीं गेंद पर अनामुल हक को एलबीडब्ल्यू कर दिया। अनामुल हक ने रिव्यू लिया, लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला ही सही निकला। अनामुल की जगह नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए। दो ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 11 रन है।

11:35 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: पहले ओवर में बांग्लादेश ने बनाए सिर्फ एक रन

बांग्लादेश की ओर से अनामुल हक और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की। भारत के लिए दीपक चाहर पहला ओवर लेकर आए। अनामुल हक ने स्ट्राइक ली। अनामुल ने चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना और बांग्लादेश का खाता खोला। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट खोए एक रन है। लिटन दास ने दो गेंदें खेलीं लेकिन खाता नहीं खोल पाए।

11:14 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे कुलदीप सेन

बांग्लादेश के पक्ष में सिक्का गिरा। बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने भी दो बदलाव किए हैं। अक्षर पटेल आए हैं और कुलदीप सेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। कुलदीप की जगह जगह उमरान मलिक को शामिल किया गया है। कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद पीठ में जकड़न की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

11:14 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: चयनकर्ताओं के इन फैसलों पर उठ सकते हैं सवाल

इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे युवाओं को आराम देने का तत्कालीन चयन समिति का निर्णय चौंकाने वाला रहा है। भारत के तेजतर्रार खिलाड़ियों में शामिल संजू सैमसन को इस सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया था। अपने पिछले एकदिवसीय में 93 रन बनाने वाले इशान किशन विशेषज्ञ विकेटकीपर-बल्लेबाज होने के बावजूद बेंच पर थे। रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी टीम में चुने गए हैं, लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि टीम प्रबंधन इन युवाओं का इस्तेमाल कैसे करेगा। कोच राहुल द्रविड़ और और कप्तान रोहित शर्मा अगर कोई कड़ा कदम नहीं उठाते हैं तो टीम को फिर से संघर्ष करना पड़ सकता है।

11:07 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: ये है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

11:07 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

11:01 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: दोनों पारी में बन सकते हैं 500 रन

सुनील गावस्कर ने बताया, आज भी वैसा ही पिच है। घास थोड़ी कम है। पिछले मैच में पिच पर ज्यादा घास थी। यहां रन ज्यादा बन सकते हैं। अगर बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाजी की तो 500 (दोनों पारी में) रन बन सकते हैं।

10:27 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: बांग्लादेश के हेड कोच ने अपनी टीम को सचेत रहने की दी सलाह

बांग्लादेश के प्रमुख कोच रसल डॉमिंगो ने अपनी टीम द्वारा दिखाए कैरेक्टर की प्रशंसा की है। उन्होंने बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच में भारतीय टीम के पलटवार से सचेत रहने का आदेश दिया है। मेजबान टीम ने 136 के स्कोर पर नौ विकेट गंवाने के बाद मेहदी हसन मिराज और अंतिम बल्लेबाज मुस्तफिज़ुर रहमान के बीच 51 रनों की साझेदारी से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

09:53 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: पहले वनडे में टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के दिग्गज बल्लेबाजों ने निराश किया

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय में बुधवार को यहां मैदान में उतरेगी तो इस करो या मरो के मैच में उसे बड़े खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रृंखला के पहले मैच में आखिरी विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की अटूट साझेदारी कर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाज पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में विफल रहे लेकिन टीम को उनसे ज्यादा निराश शीर्ष क्रम के दिग्गज बल्लेबाजों ने किया।

09:27 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: ये है बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश: लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूद उल्लाह, नजमुल हुसैन शान्तो , काजी नुरुल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम।

09:18 (IST) 7 Dec 2022
IND vs BAN 2ND LIVE SCORE: ये है भारत की टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार।

India vs Bangladesh 2nd ODI Match Live Cricket Score Updates: भारतीय टीम ने पिछली बार 2015 में बांग्लादेश में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम 3 मैच की सीरीज 1-2 से हार गई थी। तब टीम इंडिया को एकमात्र जीत तीसरे मैच में मिली थी। भारतीय शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों के साथ मुख्य समस्या यह है कि वह शुरुआत में बहुत ज्यादा डॉट गेंद खेल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 42 ओवर की बल्लेबाजी में लगभग 25 ओवर डॉट गेंद खेली। बाकी के आठ ओवर को भी जोड़ दे तो टीम ने लगभग 200 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया। आधुनिक समय के क्रिकेट में जब इंग्लैंड हर तरह से सभी प्रारूपों में आक्रामक रवैया अपना रहा है तब भारतीय टीम एक कदम आगे और चार पीछे ले जा रही है।