LPL 2022, Kandy Falcons Vs Colombo Stars: श्रीलंका (Sri Lanka) के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने लंका प्रीमियर लीग 2022 के दूसरे मैच में ही इतिहास (History) रच दिया। वानिंदु हसरंगा लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज (Bowler) बन गए। कोलंबो स्टार्स के खिलाफ मैच में वानिंदु हसंरगा (Wanindu Hasaranga) और फैबियन एलन (Fabian Allen) की कातिलाना गेंदबाजी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) ने भी तूफानी शतक ठोका।
आंद्रे फ्लेचर ने 67 गेंद में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली। पथुम निसांका (Pathum Nissanka) 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हुए। इसके दम पर कैंडी फाल्कंस ने टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। कैंडी फाल्कंस (Kandy Falcons) ने कोलंबो स्टार्स (Colombo Stars) को 109 रन से हराया।
कैंडी फाल्कंस के कप्तान वानिंदु हसंरगा ने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए। वानिंदु हसंरगा ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक ली है। फैबियन एलन ने 3 गेंद में एक रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
14.3 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई कोलंबो स्टार्स की पूरी टीम
हम्बनतोता (Hambantota) के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम (Mahinda Rajapaksa International Stadium) में खेले गए लंका प्रीमियर लीग के इस मैच में कोलंबो स्टार्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैंडी फाल्कंस ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 199 रन बनाए। कोलंबो स्टार्स की ओर से सीक्कुगे प्रसन्ना (Seekkuge Prasanna) ने 3 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्टार्स की पूरी टीम 14.3 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई। कोलंबो स्टार्स की ओर से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, डोमिनिक ड्रेक्स और कीमो पॉल ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। एंजेलो मैथ्यूज ने 2 चौके की मदद से 23 गेंद में 26 रन बनाए। ड्रेक्स 22 गेंद में 18 रनब बनाकर पवेलियन लौटे। कीमो पॉल ने एक चौके और 2 छक्के की मदद से 15 गेंद में 22 रन बनाए, लेकिन 200 रन के विशाल लक्ष्य के सामने यह प्रयास नाकाफी रहा।