भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने शनिवार (28 सितंबर) को बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के न होने पर भी इशान किशन को मौका नहीं मिला है। संजू सैमसन का चयन हुआ है। ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका नहीं मिला है। अभिषेक शर्मा, जिन्होंने जिम्बाब्वे में अपने दूसरे टी20 मैच में शतक जड़ा था, टीम में वापस लौटे हैं। उनके अलावा टीम में कोई और ओपनर नहीं है। संजू सैमसन नई भूमिका में दिख सकते हैं। वह आईपीएल में ओपनिंग कर चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद करने वाले ‘राजधानी एक्सप्रेस’ मयंक यादव को भी मौका मिला। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला। वह 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वरुण ने केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा टीएनपीएल में रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली डिंडीगुल ड्रैगंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 6.61 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए।
3 सीम बॉलिंग ऑलराउंडर का चयन
भारतीय टीम में 3 सीम बॉलिंग ऑलराउंडर का चयन हुआ है। नितीश कुमार रेड्डी को भी मौका मिला है। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर भी चुना गया था, लेकिन चोट के कारण दौरे से बाहर हो गए थे। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे भी टीम में हैं। नितीश ने आईपीएल 2025 में 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। इसके अलावा 3 विकेट लिए थे।
पंत और अक्षर जैसे नामों को क्यों नहीं मिला मौका
इस सीरीज के खत्म के 2-3 दिन बाद ही न्यूजीलैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। ऐसे में जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई टीम से चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर रखा गया है। इनके खलील अहमद का भी चयन हुआ है। ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत को अगले महीने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट खेलने हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा होगा, ऐसे में टेस्ट के नियमित खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका दौरे से भी आराम दिया जा सकता है।
5 खिलाड़ियों को रिटेन करने पर जानिए किसको मिलेगी कितनी रकम, रिटेंशन के लिए खर्च करने होंगे 75 करोड़
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।