चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी 376 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज महमूद हसन के कहर के बाद आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम की नैया पार की। अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर एक बार फिर शतकीय पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के हसन ने पहली पारी में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया।
हसन ने झटके 5 विकेट
हसन महमूद ने चेन्नई टेस्ट मैच में पांच विकेट झटके। अपने 22.2 ओवर के स्पेल में 83 रन दिए और पांच विकेट अपने नाम किए। हसन ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूने दिए। वहीं ऋषभ पंत को भी 39 रन के स्कोर पर आउट किया। महमूद ने जसप्रीत बुमराह को आउट करके पांच विकेट पूरे किए।
महमूद हसन का लगातार दूसरा पांच विकेट हॉल
यह हसन महमूद का लगातार दूसरा पांच विकेट हॉल है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए थे। वह भारत के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले नैमूर रहमान, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन और शहादत हुसैन ने यह कारनामा कर चुके हैं।
भारत में टेस्ट में बेस्ट हसन
हसन भारत के खिलाफ भारत में ही टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। भारतीय जमीन पर यह किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन। इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अबू जायेद के नाम था। जायेद ने साल 2019 में इंदौर में एक पारी में 108 रन देकर चार विकेट लिए थे।
भारत का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम के तीन विकेट 34 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन स्कोर को 96 तक ही पहुंचा पाए। केएल राहुल भी केवल 16 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (113) और रविंद्र जडेजा (86) की 199 रनों की साझेदारी के दम पर भारत का स्कोर 300 पार पहुंचा। आखिर में आकाशदीप ने 17, जसप्रीत बुमराह ने सात रन जोड़े।