भारतीय टीम गुरुवार (20 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप ए में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। आठ टीमों के टूर्नामेंट के प्रत्येक ग्रुप में सिर्फ चार टीमें हैं इसलिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। बांग्लादेश के अलावा भारत के ग्रुप में अन्य दो टीमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी हैं।

भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। उसको पूरा टूर्नामेंट एक ही वेन्यू पर खेलने का लाभ मिलेगा और खिलाड़ियों को विभिन्न पिचों के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत नहीं होगी,जबकि अन्य सात टीमें अलग-अलग वेन्यू पर खेलेंगी। लेकिन पहला मैच मुश्किल बना हुआ है। दुबई की पिच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ है।

जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं

भारत को यह तय करना है कि वह तीन स्पिनर्स के साथ उतरे या तीन तेज गेंदबाजों के साथ। टूर्नामेंट से ठीक पहले भारत को झटका लगा जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए। मोहम्मद शमी ने चोट के कारण एक साल के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है और अर्शदीप सिंह को वनडे का खास अनुभव नहीं है। इसलिए भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी संयोजन चुनने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

दुबई में ओस बड़ा फैक्टर

भारत की टीम में पांच स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हैं। जबकि तेज गेंदबाजी इकाई में शमी और अर्शदीप के अलावा हर्षित राणा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। दुबई में देर शाम को ओस पड़ने की उम्मीद है। यह एक ऐसा फैक्टर है, जो भारत को तीन स्पिनर्स को चुनने से रोक सकता है क्योंकि स्पिनर्स को ओस वाली गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का खेलना तय है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तनजीद हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा।

IND vs BAN Dream11 प्रेडिक्शन

विकेटकीपर: केएल राहुल
बल्लेबाज: विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, तौहीद ह्रदय
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, मेहदी हसन मिर्जा
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

IND vs BAN Dream11 प्रेडिक्शन कप्तान और उप-कप्तान

विकल्प 1: रोहित शर्मा (कप्तान), मेहदी हसन मिराज (उपकप्तान)
विकल्प 2: श्रेयस अय्यर (कप्तान), तस्कीन अहमद (उपकप्तान)