IND vs AUS: एडिलेड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन पहली पारी में निराश करने वाला रहा। पहली पारी में भारतीय टीम 180 रन परआउट हो गई और टीम के कई स्टार बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं कर पाए। विराट कोहली ने 7 रन बनाकर जबकि रोहित शर्मा ने 3 रन बनाकर निराश किया तो वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल तो फिर से खाता नहीं खोल पाए।
इस मैच में भारत के तीन बल्लेबाज डक पर आउट हुए जिसमें जायसवाल के अलावा हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह भी शामिल रहे। डक पर आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए तो वहीं बुमराह ने शून्य पर आउट होने के बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरी बार जीरो पर आउट हुए यशस्वी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये तीसरा मौका रहा जब यशस्वी जायसवाल अपना खाता नहीं खोल पाए और एडिलेड की पहली पारी में वो मिचेल स्टार्क की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इस टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरी बार शून्य पर आउट होने के बाद वो WTC में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जो 7 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं।
WTC में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले भारतीय
7-विराट कोहली
6- चेतेश्वर पुजारा
5-शुभमन गिल
4-रविंद्र जडेजा
4- अजिंक्य रहाणे<br>3 – यशस्वी जायसवाल
बुमराह के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 6 दिसंबर 2024 को 31 साल के हो गए और अपने बर्थडे वाले दिन वो पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद वो चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बने जो अपने बर्थडे वाले दिन टेस्ट में शून्य पर आउट हुए। बुमराह से पहले सैयद किरमानी के साथ साल 1979 में, वेंकटपति राजू के साथ 1996 में जबकि इशांत शर्मा के साथ 2018 में ऐसा हुआ था।
टेस्ट में बर्थडे वाले दिन शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
सैयद किरमानी बनाम वेस्टइंडीज, 1979 (29वां जन्मदिन)
वेंकटपति राजू बनाम इंग्लैंड, 1996 (27वां जन्मदिन)
इशांत शर्मा बनाम इंग्लैंड, 2018 (30वां जन्मदिन)
जसप्रीत बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024 (31वां जन्मदिन)