वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final) में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही है। इसे फैसले को डिफेंसिव करार दिया जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस बात को सही भी साबित किया है। ट्रेविस के नाबाद शतक और स्टीव स्मिथ नाबाद 95 रनों की पारी के बदौलत टीम ने पहले ही दिन 327 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा के पहले गेंदबाजी के फैसले की आलोचना का कारण टीम इंडिया का रिकॉर्ड है। इस मैच से पहले टीम इंडिया ने 57 बार पहले गेंदबाजी चुनी है और उसे 20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 9 में ही जीत मिली है। हालांकि, इनमें से दो जीत इंग्लैंड में ही मिली है।

ट्रेस्ट में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 से पहले भारतीय टीम ने 57 टेस्ट मुकाबलों में पहले गेंदबाजी चुनी है। 9 में उसे जीत मिली है और 20 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 28 मैच ड्रॉ रहे हैं।

आखिरी बार कब जीती थी टीम इंडिया

भारतीय टीम विदेशों में ही नहीं भारत में भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद टीम इंडिया 10 साल पहले कोई टेस्ट मैच जीती थी। साल 2013 में मुंबई में वेस्टइंडीज को हराया था।

इंग्लैंड में मिली है दो जीत

टीम इंडिया को इंग्लैंड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद 2 मैचों में जीत मिली है। टीम ने यहां 7 बार पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 3 में उसे हार मिली है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। 1986 में लॉर्ड्स और 2007 में ट्रेंटब्रिज में जीत मिली थी। 2007 में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ कप्तान थे।

डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कब चुनी थी गेंदबाजी

आखिरी बार भारत ने 2015 में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कराण मैच धुल गया था।