टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को श्रेय दिया। विदेशों में शीर्ष क्रम के खराब प्रदर्शन और भारत में रैंक टर्नर पर खेलने का बचाव किया। भारत को रविवार को ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हरा दिया। मैच के बाद की भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने राहुल द्रविड़ से कड़े सवाल किए।

सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ से टॉप ऑर्डर के बड़ा स्कोर न करने और खराब औसत पर सवाल किया। इसपर टीम इंडिया के कोच ने जवाब दिया, “हमारे शीर्ष पांच सभी बहुत अनुभवी हैं। इन्हीं खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में, इंग्लैंड में जीत दिलाई है। उन्होंने अपने मानक के अनुरूप नहीं प्रदर्शन किया। कुछ विकेट काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं। यह एक अच्छी पिच थी, जिसे मैं मानता हूं। लेकिन कुछ अन्य जगहों पर यह कठिन रही है।”

हर टीम के खिलाड़ी के औसत कम हैं

राहुल द्रविड ने आगे कहा, “मैं कहूंगा कि जब हम दक्षिण अफ्रीका या अन्य जगह खेले तो कई बार बेहतर परिस्थितियां रही हैं। भारत में भी पिचें कठिन रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, केवल हमारी ही नहीं हर टीम का औसत गिरा है। हर मैच महत्वपूर्ण है और आपको हर मैच जीतने की जरूरत है। हर टीम के खिलाड़ी के औसत कम हैं, लेकिन जैसा आपने कहा, आप (गांगुली) सही हैं अगर हम अपने गेंदबाजों को रन देते हैं तो यह प्लस प्वाइंट है। हरभजन हमारे साथ खेलते थे और जब हम रन बनाते थे तो उन्हें अच्छा लगता था।”

रैंक टर्नर पर खेलने की भारत की रणनीति पर क्या बोले द्रविड़

हरभजन सिंह ने घरलू परिस्थितियों में रैंक टर्नर पर खेलने की भारत की रणनीति पर सवाल उठाया है, जहां पहले ओवर से गेंद टर्न होती है। इसे लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि कोई भी नहीं चाहता कि पहली गेंद से विकेट टर्न हो और स्क्वायर टर्न हो। लेकिन जब आप प्वॉइंट के लिए खेल रहे होते हैं तो ऐसे हालात में आपको जोखिम उठाना पड़ता है। केवल हम ही जोखिम नहीं उठा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिचें देखिए। कभी-कभी आप पर हर मैच में अंक हासिल करने का दबाव होता है। यह एक जोखिम है जिसे हमें लेना है।”