ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के सामने गुरुवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन भारतीय शीर्ष क्रम तास की पत्तों की तरह बिखर गया। टीम का स्कोर एक समय 71 रनों पर चार विकेट हो गया था। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 38 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बना लिए थे। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और केएस भरत डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए और वह 318 रन से आगे है। अब भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।

विकेटों का पतन तब शुरू हुआ जब कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुरू हुआ। वह सातवें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए। अगले ही ओवर में शुभमन गिल को पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। टी ब्रेक के बाद चेतेश्वर पुजारा को कैमरन ग्रीन ने बोल्ड किया।
गिल की तरह पुजारा भी गेंद छोड़ने के चक्कर में बोल्ड हुए। विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा।

अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा के बीच 71 रनों की साझेदारी

इसके बाद अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले जडेजा 48 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों स्लिप में आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया अभी 318 रन से आगे है। अब भारत के पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची है। ऐसे में उसपर फॉलोऑन का खतरा है।

टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन का नियम

टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन के नियम के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास कम से कम 200 रनों की बढ़त होती है तो वह दूसरी टीम को फॉलोऑन दे सकती है। ऐसा होने पर दसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम तीसरी पारी में भी खेलती है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 469 रन से 199 रन कम 270 रन बनाने की जरूरत होगी। यानी टीम इंडिया 119 रन और बना लेती है तो फॉलोऑन बच जाएगा।