भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) के पहले दिन टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल लंदन के द ओवल स्टेडियम पहुंचे। लंच के बाद सेशन में टीवी पर दोनों के स्टैंड्स में एक दूसरे से बातचीत करते देखा गया। गेल जहां व्हाइट कलर के ड्रेस और कैप में दिखे, वहीं धवन क्रीम कलर के शूट में दिखे।

इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मजेदार टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ तो खेलने उतर सकते हैं। गौरतलब है कि शिखर धवन को आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करते देखा गया था। वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं गेल कमेंट्री कर रहे थे।

IND vs AUS WTC Final के पहले दिन से जुड़े अपडेट्स के लिए क्लिक करें

सौरव गांगुली की लंबे अर्से बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी

सौरव गांगुली की बात करें तो उनकी लंबे अर्से बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी हुई है। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ भी कमेंट्री की। बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद गांगुली आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ जुड़े। वह टीम के मेंटर हैं। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा। टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर रही थी।

ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ आस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिख रही है। टीम पहले दिन दूसरे सेशन तक 3 विकेट गंवाकर 170 रन बना लिए। ट्रेविस हेड के तेज अर्धशतक की मदद से कंगारू टीम ने मैच पर पकड़ बनाई। चाय तक हेड 60 और स्टीव स्मिथ 33 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने टीम को 76/3 विकेट से संभाला। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में 1 विकेट गंवाकर 97 रन बनाए।