WTC Final 2023,Team India Playing 11 Prediction: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम की कोशिश होगी कि वो इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बने और 2021 की असफलता को नहीं दोहराया जाए। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में साल 2021 में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी, लेकिन इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है और इस टीम से पार पाना भी आसान नहीं है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं जिसमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं ऐसी स्थिति में टीम इंडिया के पास जो खिलाड़ी हैं उनमें से प्लेइंग इलेवन का चयन करना काफी महत्वपूर्ण होगा। भारत को काफी सोच विचार करते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन कंडीशन को देखते हुए करने की जरूरत है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया भी अपनी बेस्ट इलेवन के साथ मैदान पर मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। आइए एक नजर डालते हैं कि इस अहम मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाकी क्या प्लेइंग इलेवन हो सकती है।
केएस भरत या इशान किशन, किसे मिलेगा मौका
भारत की बात करें तो पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ही करेंगे तो वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा जबकि चौथे नंबर पर अजिंक्य रहाणे होंगे। अजिंक्य रहाणे पांचवें स्थान पर होंगे जबकि छठे नंबर पर इशान किशन या फिर केएस भरत हो सकते हैं। सातवें नंबर पर आर अश्विन होंगे तो वहीं शार्दुल ठाकुर आठवें स्थान पर हो सकते हैं। नौवें नंबर पर आर अश्विन और उमेश यादव में से कोई एक टीम में हो सकता है और इस पर फैसला शायद पिच को देखते हुए ही लिया जाएगा। वहीं टीम में दो तेज गेंदबाजों के रूप में मो. शमी और मो. सिराज होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत/इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन/उमेश यादव, मो. शमी, मो. सिराज