IND vs AUS, Day 4 London Weather Report: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने किसी तरह खुद को मैच में बनाए रखा है। ऑस्ट्रेलिया के रनों का अंबार के जवाब में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बिखर गई थी लेकिन शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे ने किसी तरह टीम की साख बचाई जिससे भारत अब भी लड़ने की स्थिति में है। हालांकि भारत अब भी मुश्किल में ही लेकिन शनिवार को टीम इंडिया को लंदन के लिहाज से दोपहर दो बजे के बाद फायदा होगा।

ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 296 रन की लीड हासिल कर ली थी। जबकि अब भी उसके हाथ में छह विकेट हैं। भारत के लिए बेहद अहम है कि वह जल्द से जल्द टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म करे। अगर भारत के लिए यह काम मुश्किल होता है तो मौसम उसका काम आसान कर सकता है।

बारिश करेगी भारत का फायदा

लंदन के समय अनुसार मैच सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होता है। दोपहर होते-होते मैच खराब होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो दोपहर बाद बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है। साथ ही साथ आंधी-तूफान की भी संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद स्थिति होगी क्योंकि आखिरी दिन उन्हें मैच ड्रॉ कराने में आसानी होगी। हालांकि भारत नहीं चाहेगा कि स्थिति मैच ड्रॉ कराने तक पहुंचे। अगर मैच ड्रॉ होता है तो दोनों ही टीमों को चैंपियन घोषित किया जाएगा।

अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी से भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को कुछ हद तक वापसी करने में सफल रहा लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 120 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली।