IND vs AUS WTC 2023 Final Pitch Report in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले यह बड़ा सवाल है कि टॉस जीतने वाली टीम क्या चुनेगी? लंदन का केनिंग्टन ओवल की पिच कैसा बर्ताव करेगी? महामुकाबले से हर कोई इन सवालों का जवाब ढूंढ़ रहा है क्योंकि इंग्लैंड में मौसम और परिस्थितियां काफी तेजी से बदलती हैं और टेस्ट मैच रोमांचक होते हैं।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान पिच और परिस्थितयों को लेकर ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि ओवल में 143 साल के इतिहास में एक भी टेस्ट मैच जून में नहीं हुआ। इस ग्राउंड पर पहला टेस्ट मैच 1880 में खेला गया था। ओवल में अक्सर स्पिन अहम भूमिका निभाती है। यहां साल 2012 से 10 टेस्ट में तेज गेंदबाजों का औसत 30.57 और स्पिनरों का औसत 34.83 रहा है। हालांकि, ये आंकड़े अगस्त और सितंबर में होने हैं। तब गर्मी होती है। इसके अलावा पिच पर काफी मैच हो चुके होते हैं।
उछाल भरी पिच
डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान पिच एकदम ताजा होगी। इस महामुकाबले में उछाल भरी पिच देखने को मिल सकती है। ऐसा हुआ तो तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब वीडियो में जानकारी सामने आई है कि पिच में काफी उछाल होगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के मुफीद होंगी। ओवरकास्ट कंडीशन होगा।
लंदन में तीन दिन बारिश का अनुमान
लंदन के मौसम की बात करें तो पिछले दो दिनों से यहां बादल छाए हुए हैं, लेकिन मैच के पहले तीन दिन तक मौसम अच्छा रहने का पूर्वानुमान है। इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, रविवार और सोमवार को बारिश की संभावना है। ये मैच के चौथा, पांचवां और छठा दिन होगा। तापमान 20 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर। रिजर्व: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, और उमेश यादव। रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।