वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में भारतीय टीम ने चेन्नई के चेपक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को पूरे 50 ओवर नहीं खेलने दिया और इस टीम को 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट कर दिया। कंगारू टीम को इस स्कोर पर समेटने में भारतीय स्पिनर की भूमिका अहम रही। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया था और उनकी यह रणनीति कम से कम यहां पर कारगर रही तो वहीं इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर रविंद्र जडेजा ने बताया कि उन्होंने पिच को देखकर क्या सोचा था।
रोहित की रणनीति रही कारगर
रोहित शर्मा ने इस मैच में तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया और इसके बाद आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की। इस मैच में भारतीय स्पिनर ने 30 ओवर गेंदबाजी की और इसमें कुल 104 रन इन्होंने 3.47 की इकानॉमी रेट से दिए और 6 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाजों ने 19.3 ओवर फेंके और इसमें 4.61 की इकानॉमी रेट के साथ 89 रन दिए। कंगारू टीम इस मैच में एक समय पर 2 विकेट पर 111 रन बना लिए थे और इसके बाद इस टीम ने 88 रन पर अपने 8 विकेट गंवा दिए।
पहले ही थी 2-3 विकेट लेने की थी उम्मीद
रविंद्र जडेजा ने इस मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी भारत की तरफ से की और 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए और 2 ओवर मेडन भी फेंके। वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे किफायती स्लैप फेंकने वाले गेंदबाज भी बने। पहली पारी के बाद जडेजा ने कहा कि मैं सीएसके के लिए खेलता हूं इसलिए मैं यहां की परिस्थितियों को जानता हूं। जब मैंने पिच देखी तो मैंने सोचा था कि मुझे 2-3 विकेट मिलने चाहिए और सौभाग्य से मुझे 3 विकेट मिले और मैं बहुत खुश हूं। मैं स्टंप्स में गेंदबाजी करना चाह रहा था और वहां टर्न था, आप कभी नहीं जानते कि कौन सी गेंद सीधी जा रही है और कौन सी टर्न हो रही है। मैं सिर्फ गेंद को गति दे रहा था।