भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में वह इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं और दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिस गेल के नाम पर सबसे ज्यादा छक्के दर्ज हैं, लेकिन रोहित शर्मा उनसे सिर्फ थोड़े से ही पीछे हैं और वह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम पर करने से बस कुछ ही कदम दूर हैं।
क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा चेन्नई से चेपक मैदान पर अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और क्रिस गेल पीछे छूट जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल के नाम पर दर्ज है और रोहित शर्मा के पास उन्हें पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 551 पारियों में 553 छक्के लगाए थे जबकि रोहित शर्मा ने 471 पारियों में 551 छक्के लगाए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने 508 मैचों में 476 छक्के लगाए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज
क्रिस गेल- 551 पारी – 553 छक्के
रोहित शर्मा- 471 पारी – 551 छक्के
शाहिद अफरीदी 508 पारी – 476 छक्के
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में अगर रोहित शर्मा शतक लगा देते हैं तो वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। सचिन और रोहित के नाम पर वर्ल्ड कप में अब तक 6-6 शतक दर्ज हैं। वहीं रोहित शर्मा अगर इस वनडे वर्ल्ड कप में दो पारियों में 22 रन बना लेते हैं तो वह सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 17 पारियों में 65.20 की औसत के साथ 978 रन बनाए हैं और इसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।