वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और उन्हें कुलदीप यादव ने 41 रन के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच लेकर पवेलियन भेज दिया। डेविड वॉर्नर अपने साथी ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श के शून्य पर आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी भारत के लिए लिहाज से खतरनाक होती जा रही थी, लेकिन कुलदीप यादव ने इसे तोड़कर भारतीय टीम को राहत पहुंचाई। वैसे डेविड वॉर्नर इस मैच में 41 रन पर आउट हुए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
डेविड वॉर्नर ने तोड़ा मार्क वॉ का रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ इस मैच में 52 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली और अब वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने मार्क वॉ को पीछे छोड़ दिया जो पहले इस नंबर पर काबिज थे। डेविड वॉर्नर के अब वनडे वर्ल्ड कप में 1033 रन हो गए हैं और मार्क वॉ के कुल 1004 रन थे। वनडे वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग थे जिन्होंने 1743 रन बनाए थे।
वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन
1743 रन – रिकी पोंटिंग
1085 रन – एडम गिलक्रिस्ट
1033 रन – डेविड वार्नर
1004 रन – मार्क वॉ
987 रन – मैथ्यू हेडन
वनडे वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन
वनडे वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 19 मैचों की 19 पारियों में 60.76 की औसत से रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप में वह 4 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं साथ ही उनका बेस्ट स्कोर 178 रन रहा है। वर्ल्ड कप के इन मैचों में उन्होंने 110 चौके व 17 छक्के लगा चुके हैं। इस दौरान वह 2 बार नॉट आउट रहे हैं जबकि एक बार भी डक पर आउट नहीं हुए हैं।