भारत रविवार यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत के पास इस बार बिना कोई मैच गंवाए खिताब जीतने का मौका है और अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाती है तो वह वेस्टइंडीज (1975, 1979) और ऑस्ट्रेलिया (2003, 2007) के बाद यह उपलब्धि हासिल कने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाए बिना जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।
आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं
फाइनल मैच जीतने के लिए भारतीय टीम अहमदाबाद में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी इसके बारे में अटकलें लगनी शुरू हो गई है। हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि टीम इंडिया अपने विनिंग कांबिनेशन के साथ शायद ही छेड़छाड़ करेगी। वैसे फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाना है जिसे स्पिन ट्रैक के रूप में जाना जाता है और इस स्थिति में हो सकता है कि भारत अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करे। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में सामिल किया था और उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 10 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट भी लिया था और एक ओवर मेडन फेंका था।
क्या अश्विन को वर्ल्ड कप के सेमीफाइल में खेलने का मौका मिल सकता है इसके बारे में 1983 विश्व कप विजेता टीम का सदस्य रह चुके मदन लाल आजतक से बात करते हुए बताया। उन्होंने कहा कि अगर पिच पर टर्न होगा तो फिर उनके पास फाइनल में खेलने का मौका हो सकता है। उन्होंने कहा कि अश्विन का प्लेइंग इलेवन में चयन पिच की कंडीशन पर निर्भर करेगा, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अपने विजयी संयोजन को बदलने का विकल्प चुनेगा।
उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल मैच में कंगारू टीम साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी को खेलने में बिल्कुल भी सहज नहीं दिख रही थी और वह कुलदीप यादव को भी खेलने में सहज होंगे और मुझे विश्वास है कि अहमदाबाद में बल्लेबाजी करने के लिए एक शानदार ट्रैक मिलेगा। वहीं इस पैनल में शामिल सुनील गावस्कर ने मदन लाल की बात पर अपनी असहमति जताते हुए कहा कि इसकी संभावना बिल्कुल भी नहीं है कि अश्विन को खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि इस स्थिति में भारत को अपने तेज गेंदबाज मो. सिराज को टीम से बाहर करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि इस सीजन में भारत ने अहमदाबाद में सिर्फ एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और जीत हासिल की थी। उस मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और जडेजा को खेलने में पाकिस्तान बल्लेबाजों को दिक्कत हुई थी और यह टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 191 रन पर आउट हो गई थी। वहीं बुमराह को उनके बेहतरीन स्पैल (7-1-19-2) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।