India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने मोहाली में 5 विकेट लिया और वह इस मैदान पर भारत की तरफ से वनडे में कंगारू टीम के खिलाफ फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने। शमी की इस शानदार सफलता के बाद टर्बनेटर हरभजन सिंह ने उनकी जमकर तारीफ की। शमी को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। इस मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत भी मिली।
वर्ल्ड में सबसे बेस्ट है शमी की सीम पोजीशन
शमी ने कंगारू टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था और यह उनका वनडे में दूसरी बार 5 विकेट हॉल था साथ ही कंगारू टीम के खिलाफ उनके विकेट की संख्या 37 हो गई और वह वनडे में भारत की तरफ से इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इस मामले में कपिल देव पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 45 विकेट लिए थे। भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शमी की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार थे। जरा उनकी सीम पोजीशन तो देखिए जो बिल्कुल सीधी थी। मुझे नहीं लगता है कि वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त किसी के पास शमी जितनी अच्छी सीम पोजीशन होगी। इसकी वजह से ही वह इतने सफल और दूसरी टीमों के लिए घातक हैं।
भज्जी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट भाग्यशाली है कि वह उस स्थिति में है जहां आपके पास बुमराह और सिराज भी हैं जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और अगर उनका दिन हो तो अकेले दम पर मैच भी जीता सकते हैं। भज्जी ने कहा कि मोहाली में 5 विकेट लेना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है क्योंकि इस पिच को हम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानते हैं। पूर्व स्पिनर का मानना है कि शमी की अच्छी फॉर्म भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है क्योंकि कुछ समय तक टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।