वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे और उसके बाद से टीम इंडिया ने अपने सभी मैच 5 गेंदबाजों के साथ खेले हैं। भारत के पास इस वक्त छठे गेंदबाज का विकल्प नहीं है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम की गेंदबाजी लगभग हर टीम के खिलाफ घातक रही है।

फाइनल में भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर 5 गेंदबाजों के साथ ही मैदान पर उतरने वाली है जिसमें जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव मौजूद होंगे। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि किस भारतीय गेंदबाज से उनकी टीम को सबसे ज्यादा खतरा है।

शमी होंगे कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ा थ्रेट

पैट कमिंस ने फाइनल मैच से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में साफ तौर पर स्वीकार किया कि फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी हमारी टीम के लिए सबसे बड़ा थ्रेट बनने जा रहे हैं। शमी ने अब तक 6 मैचों में 23 विकेट लिए हैं और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। कमिंस ने कहा कि हमें फाइनल में पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन मुझे खुशी है कि हम ऐसा करने में कामयाब हो सके।

वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी टीम पहले यह खिताब जीत चुकी है और हम पहले भी विरोधी टीमों पर हावी रह चुके हैं। वैसे इस बार हमें हर जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन हमने जीतने का तरीका खोज लिया है। इस बार हमारी टीम के अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग मौकों पर खड़े हुए हैं और प्रदर्शन किया है। किसी भी टीम के खिलाफ जीत के लिए रास्ता निकलना होता है साथ ही अपना बेस्ट देने की जरूरत होती है। आपको बता दें कि कंगारू टीम की निगाहें छठी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर लगी होगी और पैट कमिंस की कप्तानी में यह टीम पहली बार चैंपियन बनने की दहलीज पर है।