भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ बेहद संघर्षपूर्ण 54 रन की पारी 63 गेंदों पर खेली और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए। विराट कोहली को इस मैच में पैट कमिंस ने अपनी बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया और वह बस देखते ही रह गए।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत अच्छी स्थिति में नहीं थी और कोहली टीम इंडिया की बड़ी उम्मीद थे, लेकिन उन्हें आउट करके कंगारू टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। हालांकि अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली ने कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं वह भारत की तरफ से किसी वर्ल्ड कप सीजन के फाइनल और सेमीफाइनल में 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

विराट कोहली ने तोड़ा कुमार संगकारा का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में 54 रन की पारी खेली और अब वह आईसीसी फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। आईसीसी फाइनल में विराट कोहली ने 8 पारियों में 334 रन बनाए हैं और उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 7 पारियों में 320 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महेला जयवर्धने तीसरे नंबर पर 270 रन बनाकर मौजूद हैं।

आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर 262 रन के साथ एडम गिलक्रिस्ट मौजूद हैं जबिक पांचवें स्थान पर रिकी पोटिंग हैं जिन्होंने 6 पारियों में 247 रन बनाए थे। छठे नंबर पर किवी कप्तान केन विलियमसन हैं जिन्होेंने 5 पारियों में 228 रन बनाए थे जबकि सातवें नंबर पर स्टीव स्मिथ और आठवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे नौवें नंबर पर हैं।

आईसीसी फाइनल में सर्वाधिक रन (पारी)

334 रन – विराट कोहली (8)
320 रन – के संगकारा (7)
270 रन – एम जयवर्धने (7)
262 रन – एडम गिलक्रिस्ट (4)
247 रन – रिकी पोंटिंग (6)
228 रन – केन विलियमसन (5)
212 रन – स्टीव स्मिथ (4)
202 रन – अजिंक्य रहाणे (5)