रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन क्रिकेट खेली है ।और लगातार 10 मैच जीतकर टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। अब उसे चैंपियन बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना है और टीम इंडिया जिस तरह से खेल रही है अगर वैसा ही प्रदर्शन फाइनल में रहा तो उसे रोकना पैट कमिंस के लिए मुश्किल होगा। यह सच है कि भारतीय टीम लगातार जीत रही है, लेकिन इस टीम में भी कुछ कमियां हैं जिनसे टीम को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि फाइनल में कंगारू टीम इसका फायदा जरूर उठाना चाहेगी।

नंबर 5 के बाद टीम के पास भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं

पिछले 10 मैचों में भारतीय टीम के टॉप 5 बल्लेबाजों ने ऐसा खेला है कि बाकी के बल्लेबाजों के लिए कुछ करने को बचता नहीं है। ऐसे कम ही मौके आए हैं जब नंबर 5 के बाद से बल्लेबाजों को ज्यादा कुछ करने की जरूरत पड़ी है। भारत के पास अभी छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं जो बेहद खराब फॉर्म में हैं तो वहीं इसके बाद रविंद्र जडेजा आते हैं जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। इस स्थिति में पूरी जिम्मेदारी नंबर 5 के बल्लेबाजों को ही पहले की तरह फाइनल में भी उठाना ही होगा।

नंबर 6 के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में हार्दिक पांड्या की जगह शामिल किया गया था और वह लगातार खेल भी रहे हैं, लेकिन उन्हें जब-जब मौका मिला है वह रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं। सूर्यकुमार ने लगभग हर मौके पर निराश किया है और उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 2,49,12,22,2*,1 रन ही बनाए हैं। खराब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है तो वहीं जडेजा से आप बहुत बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। इस स्थिति में अगर एक बार को ऊपर के बल्लेबाज बिखरे तो फिर टीम के लिए संभालना मुश्किल हो जाएगा और कंगारू टीम इस कमी का फायदा जरूर उठाने की कोशिश करेगी।

टीम में छठे गेंदबाजी की कमी

जब हार्दिक पांड्या टीम में थे तब भारत के पास छठे गेंदबाज का विकल्प था और टीम की गेंदबाजी में वैराइटी भी आ रही थी, लेकिन उनसे जाने के बाद भारत विशुद्ध 5 गेंदबाजों के साथ खेल रहा है। सेमीफाइनल में जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच 181 रन की साझेदारी हुई थी उस दौरान रोहित शर्मा को छठे गेंदबाज की कमी साफ तौर पर खल रही थी और पांच गेंदबाजों से ही काम चलाना पड़ा था। हालांकि इस कमी को अब फाइनल में दूर नहीं किया जा सकता है, लेकिन सावधान रहने की जरूरत भारत को जरूर है और टीम के पांचों अन्य गेंदबाजों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी जो वह करते आ रहे हैं। वैसे नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली ने गेंदबाजी जरूर की थी, लेकिन फाइनल में आप इनसे गेंदबाजी कराने का रिस्क नहीं उठा सकते हैं।