आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला दो बार की चैंपियन भारत और पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साल 2003 यानी 20 साल के बाद एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। 20 साल पहले हुए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को कंगारू टीम ने 125 रन के बड़े अंतर से हराया था। इस मैच में दोनों टीमें की कोशिश होगी कि वह फिर से खिताबी जीत हासिल करें, लेकिन इसके लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए कितना स्कोर बनाना सेफ होगा इसके बारे में अहमदबाद के पिच क्यूरेटर ने खुलासा किया।
20 साल बाद भारत-ऑल्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल
20 साल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा जहां पर एक लाख से भी ज्यादा क्रिकेट फैंस स्टेडियम में मौजूद होंगे। इस मैच के देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे। दुनिया की दो बेहतरीन टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मैच बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि इस वक्त दोनों ही टीमें लय में हैं और दोनों टीमें में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। इस मैच में टॉस की भूमिका भी अहम रहने वाली है।
315 का स्कोर होगा डिफेंडेटबल
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले पिच क्यूरेटर ने बताया कि इस मैच में 315 रन का स्कोर डिफेंडेबपल होगा क्योंकि दूसरी पारी में इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होगा। पिच क्यूरेटर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि काली मिट्टी से बनी इस पिच पर हेवी रोलर चलाकर इसे स्लो बैटिंग ट्रैक बनाया गया है जहां आप एक बड़ा स्कोर बना सकते हैं, लेकिन आप लगातार इस पिच पर उसी गति से रन नहीं बना सकते। इस पिच पर 315 का स्कोर काफी होगा जिसे डिफेंड किया जा सकता है और बाद में यहां पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होने वाला है।