बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा ने शतक तो रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने अच्छी बल्लेबाजी। टीम इंडिया के 223 रन की बढ़त हासिल करने में इन बल्लेबाजों के साथ-साथ कंगारू फील्डर्स का भी बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने काफी कैच छोड़े। इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ट्विटर पर कंगारुओं का मजाक उड़ाया।

वसीम जाफर ने 4 फोटो शेयर की है। पहले में ऑस्ट्रेलिया का झंडा है। दूसरे में गेंद है। तीसरे में गेंद को कैच लेने की कोशिश दिखाई दे रही है। चौथे में फील्डर कैच छोड़ता दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा A for Australia,B for Ball,C for Catch,D for Drop। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया वसीम जाफर के निशाने पर है। उन्होंने फनी ट्वीट करके कंगारुओं का खूब मजाक उड़ाया है।

स्टीव स्मिथ ने 2 कैच छोड़े

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार और शनिवार को काफी खराब फील्डिंग की। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर स्टीव स्मिथ ने 2 कैच छोड़े। उन्होंने स्लिप में रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा का कैच टपकाया। वहीं स्कॉट बोलेंड ने मोहम्मद शमी का कैच टपकाया, जिसके बाद उन्होंन 3 छक्के जड़े। अक्षर पटेल के साथ बेहतरीन 52 रनों की साझेदारी की। उन्होंने 47 गेंद पर 37 रन बनाए।

टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसा

बता दें कि टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन पहली पारी में 177 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाए और 223 रन की बढ़त हासिल की। रोहित शर्मा ने शानदार 120 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 84 और रविंद्र जडेजा ने 70 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 37 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टोड मर्फी ने डेब्यू टेस्ट में 7 विकेट झटके।