India vs Australia 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर की पिच को लेकर काफी हंगामा काटा। कंगारू मीडिया ने भारत पर स्पिनर्स के मुफीद विकेट बनाने समेत कई आरोप लगाए, लेकिन जब टेस्ट मैच शुरू हुआ तो मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की फास्ट बॉलिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया टीम को दोनों ओपनर्स को 3 ओवर के अंदर आउट करके बैकफुट पर धकेल दिया। सिराज ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा। वहीं डेविड वॉर्नर को शमी ने बोल्ड कर दिया।
इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजे ले लिए। सोशल मीडिया पर अपने ह्यूमर से लोगों का मनोरंजन करने वाले जाफर ने स्पिन को लेकर हो हल्ला मचा रहे ऑस्ट्रेलियाई खेमे पर तंज कसा। उन्होंने दिवंगत हास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव की फोटो शेयर की। उस पर लिखा था हां ये कर लो पहले। उन्होंने लिखा स्पिन को लेकर चर्चा के बाद मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने कहा होगा कि हां ये कर लो पहले।
उस्मान ख्वाजा को मोहम्मद सिराज ने भेजा पवेलियन
नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की। उन्होंने पहले ओवर में 2 रन दिए। दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंद करने आए। पहली ही गेंद उस्मान ख्वाजा के पैड पर लगी। टीम इंडिया की ओर से एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। अंपायर नितिन मेनन ने आउट नहीं दिया, तो कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। रिप्ले देखने पर पता चला कि गेंद स्टंप को हिट कर रही थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
मोहम्मद शमी ने उठाया डेविड वॉर्नर की कमजोरी का फायदा
इसके अगले ओवर में मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। मोहम्मद शमी ने वॉर्नर की कमजोरी का फायदा उठाया। वह राउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई और अंदर आई। गेंद पैड और बैट के बीच से निकल गई और ऑफ स्टंप उड़ गया। वॉर्नर का बल्ला आने में काफी देर हुआ। डेविड वॉर्नर को पेसर्स को राउंड द विकेट खेलने में दिक्कत होती है। 2019 के एशेज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसका काफी फायदा उठाया था।
मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला
इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को संभाल लिया। दोनों ने पहले टेस्ट के पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया को कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मार्नस लाबुशेन नाबाद 47 और स्टीव स्मिथ नाबाद 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 74 रन की साझेदारी हुई। मार्नस लाबुशेन दुनिया के नंबर – 1 और स्टीव स्मिथ नंबर -2 टेस्ट बल्लेबाज हैं।