IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली। भारत की जीत में टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की बेहतरीन बैटिंग का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने नाबाद 49 रन की पारी खेली और जीत को जीत दिलाते हुए पवेलियन लौटे।
सुंदर ने तोड़ा धोनी और कोहली का रिकॉर्ड
वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे मैच में कंगारू टीम के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 4 बेहतरीन छक्के लगाए। यही नहीं उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके भी जड़े और 23 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे। सुंदर का स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 213.04 का रहा। सुंदर इस मैच में छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे और पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए भारत को जीत दिलाई। पहले दो मैचों में सुंदर बेंच पर थे, लेकिन इस मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
सुंदर ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए और उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सुंदर अब ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी एक टी20 मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए। सुंदर ने धोनी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 13 साल पहले यानी साल 2012 में कंगारू टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक टी20 पारी में 3 छक्के लगाए थे जबकि उन्होंने कोहली को भी पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 2020 में इस टीम के खिलाफ सिडनी में 3 छक्के लगाए थे।
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय
4 छक्के – वाशिंगटन सुंदर (होबार्ट, 2025)
3 छक्के – एमएस धोनी (सिडनी, 2012)
3 छक्के – विराट कोहली (सिडनी, 2020)
तिलक, गंभीर, रैना, कोहली की बराबरी पर आए वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में सुंदर ने नाबाद 49 रन की पारी खेली और वो टी20आई में भारत की तरफ से 49 रन पर नाबाद रहने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए। टी20आई में भारत की तरफ से 49 रन पर नाबाद रहने वाले खिलाड़ी सुंदर से पहले गौतम गंभीर, सुरेश रैना, विराट कोहली और तिलक वर्मा थे।
T20I में 49 रन पर नाबाद रहने वाले भारतीय खिलाड़ी
गौतम गंभीर बनाम दक्षिण अफ्रीका (2012)
सुरेश रैना बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016)
विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका (2022)
तिलक वर्मा बनाम वेस्टइंडीज (2023)
तिलक वर्मा बनाम श्रीलंका (2025)
वाशिंगटन सुंदर बनाम ऑस्ट्रेलिया (2025)
