IND vs AUS 1ST ODI: जैसी उम्मीद थी, पहले वनडे में टीम इंडिया को उससे कहीं ज्यादा ऑस्ट्रेलिया से चुनौती मिली। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने ‘तीन विशेषज्ञ ओपनरों’ के साथ उतरने का फैसला किया। चूंकि केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। ऐसे में विराट को अपने स्थायी बल्लेबाजी क्रम (4 नंबर) में बदलाव करना पड़ा। कोहली का 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना मजबूरी भले थी, लेकिन फैंस को उनका यह फैसला रास नहीं आ रहा है। आंकड़े भी यही बताते हैं कि कोहली का नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना हमेशा से जोखिमभरा फैसला रहा है।

कोहली ने अब तक 243 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 59.61 के औसत से कुल 11625 रन बनाए हैं। इसमें उनके 43 शतक हैं। विराट 180 वनडे पारियों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। इसमें उन्होंने 63.39 के औसत से 9509 रन बनाए हैं। इसमें उनके 36 शतक हैं। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का औसत 56.48 का ही रहा है।

विराट कोहली 42 वनडे की 38 पारियों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। इसमें उन्होंने 55.21 के औसत से 1767 रन ही बना पाए हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट का अधिकतम स्कोर 139* रहा है। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनका अधिकतम स्कोर 183 रन है।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली यदि उनकी 7 पारियों की बात करें तो विराट सिर्फ 3 बार ही दहाई का आंकड़ा छू पाए हैं। विराट ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आखिरी बार 16 नवंबर 2014 को शतकीय पारी खेली थी। तब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रांची के मैदान पर139 रन की नाबाद पारी खेली थी। यह उनका इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अधिकतम स्कोर भी है।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट की पिछली 7 पारियां

रनकिसके खिलाफमैदानकब
9ऑस्ट्रेलियामेलबर्न18 जनवरी 2015
4इंग्लैंडब्रिसबेन20 जनवरी 2015
3*ऑस्ट्रेलियासिडनी26 जनवरी 2015
11दक्षिण अफ्रीकाकानपुर11 अक्टूबर 2015
12दक्षिण अफ्रीकाइंदौर14 अक्टूबर 2015
7ऑस्ट्रेलियामोहाली10 मार्च 2019
16ऑस्ट्रेलियामुंबई14 जनवरी 2020