भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं। टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके 36 साल के भारत के पूर्व कप्तान को ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान 7 महीने बाद नीली जर्सी में दिखेंगे। इससे पहले वह भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे। कोहली के लिए यह ऑस्ट्रेलिया का आखिरी दौरा हो सकता है। ऐसे में वह इस दौरे को खास बनाना चाहेंगे।

कोहली को ऑस्ट्रेलिया काफी रास आता है। खासकर वनडे क्रिकेट में। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 29 मैच की 29 पारियों में 51.03 के औसत से 1327 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 6 ऑर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 133 रन है, जो उनके वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। कोहली ने यह पारी 2012 में श्रीलंका के खिलाफ होबार्ट में त्रिकोणीय सीरीज में खेली थी। कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज में भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हिस्सा थे।

321 रनों का लक्ष्य 220 गेंदों में हासिल

चेज-मास्टर कोहली की इस पारी के दम पर भारत ने 321 रनों के लक्ष्य को केवल 36.4 ओवरों (220 गेंद) में हासिल कर लिया था। भारत को बोनस अंक अर्जित करने और सीबी सीरीज के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखने के लिए इस लक्ष्य को 40 ओवर या उससे पहले हासिल करना था।

लसिथ मलिंगा की खूब कुटाई हुई

कोहली ने इस शतकीय पारी के दौरान श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी लसिथ मलिंगा की खूब कुटाई की थी। उन्होंने मलिंगा के एक ही ओवर में 24 रन ठोक दिए थे। मलिंगा ने 7.4 ओवर में 96 रन लुटा दिए थे। कोहली ने अपनी पारी में 86 गेंद पर 133 रन ठोके थे। इसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह कोहली का वनडे में नौवां और लक्ष्य का पीछा करते हुए छठा शतक था। दिसंबर 2023 में फैंस ने ईएसपीएनक्रिकइंफों के पोल में कोहली के 50 शतकों में इसे सर्वश्रेष्ठ शतक चुना था। नीचे इस पारी का वीडियो देख सकते हैं