IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर यानी शनिवार को खेला जाएगा। इस मैच में सबकी निगाहें सबसे ज्यादा विराट कोहली पर ही टिकी रहने वाली है जो इस वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में डक यानी शून्य पर आउट हो चुके हैं।

कोहली के वनडे क्रिकेट करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब वो किसी दो मैचों में लगातार डक पर आउट हुए हैं। जाहिर है इससे कोहली भी दबाव में होंगे और तीसरे मैच में वो किसी भी सूरत में रन बनाना चाहेंगे, लेकिन 25 अक्टूबर का दिन कोहली के लिए मनहूस रहा है और वो इस दिन अब तक जितने भी मैच खेले हैं किसी में भी बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रहे हैं।

25 अक्टूबर को नहीं चलता है कोहली का बल्ला

विराट कोहली जब सिडनी में 25 अक्टूबर यानी शनिवार को मैदान पर उतरेंगे उनकी नजर अपनी खराब फॉर्म पर पार पाते हुए टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने पर होगी, लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अब तक जितने भी मैच 25 अक्टूबर को खेले हैं उसमें वो रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं।

कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 25 अक्टूबर को कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें वो सफल नहीं रहे। इन मैचों में उनके आंकड़े काफी खराब रहे हैं। कोहली ने 25 अक्टूबर 2009 को वनडे में कंगारू टीम के खिलाफ 30 रन बनाए थे तोवहीं साल 2011 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस दिन डक पर अपना विकेट गंवा दिया था।

इसके अलावा साल 2015 में 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में वो 7 रन पर आउट हुए थे जबकि साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में उन्होंने महज 29 रन की पारी खेली थी। साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 अक्टूबर को टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ एक रन ही बनाए थे। अब सवाल ये है कि क्या कोहली 25 अक्टूबर को एक बार फिर से रन बनाने में नाकामयाब रहेंगे या फिर वो अपने पिछले खराब रिकॉर्ड को सुधारेंगे।