भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली। हालांकि एडिलेड में एक बार फिर यह बल्लेबाज फ्लॉप रहा। कोहली का टेस्ट में औसत 50 से कम हो चुका है। भारत पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इसके पीछे की वजह भी बताई। उनके मुताबिक कोहली की औसत इसलिए गिर रही है क्योंकि वह जिद पर अड़े हैं।
विराट कोहली का औसत घटा
मांजरेकर का कहना है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर अपनी कमजोरी को दूर करने का तरीका नहीं तलाशने की ‘जिद’ के कारण उनका बल्लेबाजी औसत 50 से घटकर 48.13 पर आ गया है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2nd Test मैच – लाइव क्रिकेट स्कोर, फुल स्कोरकार्ड
मांजरेकर ने बताई वजह
कोहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की ऑफ स्टंप के बाहर उछाल लेती गेंद पर बल्ला अड़ा कर स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। उन्होंने केवल सात ही रन बनाए। कोहली के आउट होने के बाद मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ विराट का औसत अब 48 के आसपास पहुंचने का एक अहम कारण ऑफ स्टंप के बाहर की कमजोरी है। इससे भी बड़ी बात यह है कि वह इससे निपटने के लिए कोई अन्य तरीका न अपनाने की जिद पर अड़े हैं।’’
कुछ साल पहले तक टेस्ट में कोहली का औसत 54-55 के आसपास था लेकिन लंबे समय तक बड़ी पारी खेलने में विफल रहने के कारण 2022 में उनका औसत 50 के नीचे गिर गया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में 15.50 की औसत से सिर्फ 93 रन बनाये थे।
मिचेल स्टार्क का जलवा
सिर्फ कोहली ही नहीं टीम इंडिया के पांच और बल्लेबाज मिचेल स्टार्क का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गुलाबी गेंद से पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी की तेजतर्रार पारी की मदद से भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए। स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, नितीश रेड्डी, अश्विन और हर्षित राणा को भी आउट किया।