ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन रविवार (24 नवंबर) को यशस्वी जायसवाल के बाद विराट कोहली ने शतक जड़कर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कोहली ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन 30वां शतक जड़ा। 491 दिन बाद उन्होंने शतक जड़कर दिग्गज डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया। वह 30 या इससे ज्यादा शतक लगाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर यह कारनामा कर चुके हैं।
विराट कोहली ने 29वां टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई 2023 को लगाया था। इसके बाद 15 पारी में वह शतक नहीं लगा पाए। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में वह 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। 2024 में कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस शतक से पहले वह सिर्फ 2 अर्धशतक ही जड़ पाए थे।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया 534 रन का टारगेट दिया
विराट कोहली के शतक के बाद भारतीय टीम ने पारी घोषित कर दी। पहली पारी में 150 पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 487 रन बनाए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया 534 रन का टारगेट दिया। विराट कोहली 100 रन और नितीश रेड्डी ने 38 रन बनाए। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 161 रन बनाए। केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने 29 और देवदत्त पडिक्कल ने 25 रन बनाए।
IND vs AUS: तिरंगे के अपमान पर ‘भारत आर्मी’ पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- ये लोग भारतीय नहीं
डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक जड़कर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडेन और वेस्टइंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपाल की बराबरी कर ली। कोहली और इन 2 खिलाड़ियों के 30-30 शतक हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 51 शतक जड़े हैं। उन्होंने 51 शतक जड़े हैं। राहुल द्रविड़ के 36 और सुनील गावस्कर के 34 शतक हैं।