IND vs AUS Test Series Schedule Venue Live Streaming: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ-साथ तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई है। दोनों टीमों के बीच 42 दिन में 7 मैच होंगे। टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जीतने की उम्मीद कर रही है। टीम इंडिया (Team India) वर्तमान में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच नागपुर, धर्मशाला, दिल्ली और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार, 9 फरवरी से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल बेंगलुरु में है।

पढ़ें ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य डिटेल्स

टीम इंडिया (Team India) बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • 9 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर (लोुजही) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
  • 17 फरवरी 2023 से 21 फरवरी 2023 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
  • 1 मार्च 2023 से 5 मार्च 2023 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
  • 9 मार्च से 13 मार्च 2023 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद ( Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। सभी टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India)

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), और आर अश्विन।

टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 4 टेस्ट मैच के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team)

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन , लांस मॉरिस, और टोड मर्फी।

टीम इंडिया (Team India) बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) वनडे सीरीज शेड्यूल

  • 17 मार्च 2023 को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा।
  • 19 मार्च 2023 को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉक्टर राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा।
  • 22 मार्च 2023 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा वनडे खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।

भारत -ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को टीवी पर लाइव कहां देख पाएंगे

टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) का भारत में टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे

भारत में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar App और स्टार स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।