Irfan Pathan on Shubman Gill: टीम इंडिया (Team India) को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले यह सवाल उठ रहा है कि टीम इंडिया का ओपनर कौन होगा? यानी केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubman Gill) में से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग कौन करेगा। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। टेस्ट, वनडे हो या टी20 क्रिकेट तीनों में जब भी उन्हें मौका मिला है उसका फायदा उठाया है।
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को इंतजार करना होगा। वह अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) में से किसी भी खिलाड़ी की जगह नहीं ले सकते।
क्या शुभमन गिल की तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर जगह पक्की?
इरफान पठान (Irfan Pathan) से सवाल किया गया कि क्या शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली है। इसे लेकर उन्होंने कहा, “तीनों फॉर्मेट में नहीं बल्कि दो फॉर्मेट में। अगर टेस्ट मैचों की बात करें तो आपके पास दो ओपनर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाए हैं, इंग्लैंड में रन बनाए हैं और वहां भारत को मैच जिताए हैं।”
केएल राहुल और रोहित शर्मा की जगह मौका नहीं दिया जा सकता
इरफान पठान (Irfan Pathan) को लगता है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह मौका नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा, ” केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं। आप अचानक उन्हें शुभमन गिल के टी20 प्रारूप में रन बनाने के कारण हटने को नहीं कह सकते। आपको स्थिरता चाहिए।”