भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं पहले दोनों मैच जीतते हुए मेजबान कंगारू टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब आखिरी वनडे से पहले टीम के स्क्वाड में कई फेरबदल किए गए हैं। वहीं टी20 की टीम में भी एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है। हालांकि, स्टार ऑलराउंडर टी20 सीरीज के पहले दो मैच से बाहर रहेगा और आखिरी तीन मुकाबलों में खेलता हुआ नजर आएगा। साथ ही अंडर 19 टीम के एक खिलाड़ी का सेलेक्शन सभी को चौंका सकता है।

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अपनी हथेली की चोट से बाहर हुए स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की टी20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए टीम में वापसी हो गई है। वहीं वनडे सीरीज में पहले दोनों मैच से बाहर रहने वाले वर्ल्ड कप 2023 टीम के विनर और उपयोगी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को बाहर कर दिया गया है। गौरतलब है कि उन्हें पहले दोनों मैचों में भी मौका नहीं मिला और अब एशेज की तैयारी के लिहाज से शेफील्ड शील्ड खेलने के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं अंडर 19 ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल करने वाले माहली बीयर्डमैन को टी20 स्क्वाड में पहली बार जगह मिली है और वह डेब्यू भी करते नजर आ सकते हैं।

हेजलवुड को भी टी20 स्क्वाड से किया बाहर

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने टी20 स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव करते हुए टी20 सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए जोश हेजलवुड को बाहर कर दिया गया है। वह पहले दो टी20 खेलेंगे लेकिन उसके बाद 21 नवंबर से होने वाली एशेज के लिए वह शेफील्ड शील्ड में तैयारी करेंगे। सीन एबट को भी एशेज की तैयारी करने को कहा गया है और वह पहले तीन टी20 के बाद सीरीज से बाहर हो जाएंगे।।

ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्क्वाड में हुए ये बदलाव

इन: ग्लेन मैक्सवेल (आखिरी तीन मैच), बेन ड्वारशुइस (आखिरी दो मैच), जोश फिलिप (पूरी सीरीज), माहली बीयर्डमैन (आखिरी तीन मैच)

आउट: जोश हेजलवुड (पहले दो मैच के बाद), सीन एबट (पहले तीन मैच के बाद)

ऑस्ट्रेलिया के वनडे स्क्वाड में बदलाव

इन: जैक एडवर्ड्स, मैट कुहुनेमैन

आउट: मार्नस लाबुशेन