ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कुछ दिन पहले ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा था कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनकी टीम ऋषभ पंत पर लगाम लगाने की होगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने ऋषभ पंत को भारतीय टीम का सबसे दिलचस्प खिलाड़ी बताया है। मार्नस लाबुशेन ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘मुझे ऋषभ पंत काफी दिलचस्प लगता है। वह काफी हंसमुख है और सही भावना से खेलता है।’
स्टीव स्मिथ और जोश हेजलवुड से भी सवाल पूछा गया कि भारतीय टीम के किस खिलाड़ी से उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ होती है तो दोनों ने रविंद्र जडेजा का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘मैं मैदान पर जडेजा से काफी चिढ़ जाता हूं क्योंकि वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह रन बनाएगा या विकेट लेगा या शानदार कैच लपक लेगा। कई बार चिढ़ हो जाती है।’
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने विराट कोहली की उच्च ऊर्जा और लगातार प्रदर्शन पर प्रकाश डाला। ट्रेविस हेड को विराट कोहली सबसे ज्यादा दिलचस्प लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘बहुत लोग विराट कोहली का नाम लेंगे, क्योंकि वह इतना दिलचस्प खिलाड़ी है। वह हमेशा रन बनाता है और उसमें जबर्दस्त ऊर्जा है।’
दिलचस्प बात यह है कि जब ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन से यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सभी भारतीय खिलाड़ियों को देखकर ‘भड़क’ जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी भारतीय खिलाड़ियों से प्रेरित होता हूं।’
बता दें कि भारतीय टीम 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेगी। वहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा और कंपनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा लगातार तीसरी सीरीज जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रहे ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे।