IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज हो और किसी तरह का विवाद ना हो ऐसा कम ही देखने को मिलता है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1981 में जो टेस्ट सीरीज खेली गई थी उस दौरान एक मैच में सुनील गावस्कर ने चेतन चौहान के साथ मैदान छोड़ने का फैसला क्यों किया था। ये एक ऐसा मैच था जिसमें काफी विवाद हुए थे, लेकिन गावस्कर ने चेतन को मैदान छोड़ने के लिए आखिर क्यों कहा था इसका खुलासा खुद लिटिल मास्टर ने किया।
गाली दिए जाने से नाराज थे गावस्कर
दरअसल 1981 के दौरान खेले गए टेस्ट सीरीज के एक मैच में सुनील गावस्कर को गलत तरीके से आउट दे दिया गया और वो इसके बाद काफी गुस्से में नजर आए थे। इसके बारे में बताते हुए गावस्कर ने कहा कि आउट होने के बाद में गुस्से में मैदान से बाहर जा रहा था। मैं गुस्से में था और मैं इसके बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर तोड़-फोड़ करता। मुझे उस मैच में गाली दी गई थी और पहले तो मैं आउट होने के बाद मैदान से बाहर जा रहा था, लेकिन फिर मैं वापस आ गया और चेतन चौहान जो मेरे साथ खेल रहे थे उन्हें भी लेकर बाहर जाने लगा। मैंने चेतन से कहा कि ऐसी टीम के साथ नहीं खेलना है जो बेईमानी करते हैं और फिर गाली भी देते हैं।
गावस्कर ने आगे बताया कि जब मैं चेतन को लेकर मैदान पर दस कदम दूर ही निकला, लेकिन मुझे मालूम था कि ये जो वॉक-ऑफ है मैं अकेला ही बाहर निकलने वाला था। इसके बाद हमारे जो मैनेजर थे विंग कमांडर दुर्रानी मैंन उन्हें आते हुए देखा और उन्होंने चेतन को बोला कि वो मैदान से बाहर ना आएं क्योंकि अगर दोनों बाहर आते तो बात अलग हो जाती। उस वक्त हमारी साझेदारी भी ओपनिंग के लिए 165 रन की हो चुकी थी और हम 10 रन ही पीछे थे। अगर हम निकल जाते तो हम हार जाते और शायद इसी वजह से चेतन को रोका गया। वो जानते थे कि मैं आकर ड्रेसिंग रूम में तोड़-फोड़ करूंगा और फिर मैंने ऐसा ही किया।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट प्रारूप में खेलना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने इसके पीछे का भी कारण बताया।